SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 168
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चाहिये । किसी का बंगला आप को प्रिय लगता है उसका अर्थ इतना ही है कि वह बंगला आप को चाहिये । धर्म प्रिय है, उसका अर्थ यही होता है कि मुझे धर्म की आवश्यकता है । फल की आशा से ही बीज बोया जाता है । मुक्ति रूपी फल की आशा से ही धर्म की प्रशंसा होती है । यहां पालीताना में चातुर्मास क्यों हुआ ? पहले पालीताना में चातुर्मास करना प्रिय लगा । प्रिय नहीं लगा होता तो चातुर्मास होता ही नहीं । आज आप क्यों शिक्षित हैं ? कारण यही हैं कि पहले आप को शिक्षा प्रिय लगी । आज आप धनाढ्य क्यों हैं ? कारण यह है कि पहले आप को पैसे प्रिय लगे, धनवान बनना प्रिय लगा । जो वस्तु प्रिय लगने लगती है, उसके लिए अथक पुरुषार्थ होगा ही । धर्म प्रिय लगने लगता है तब सर्व प्रथम यह चिन्तन चलता है कि वह कैसे प्राप्त होता है ? तत्पश्चात् धर्म-श्रवण होता है और उसका पालन होता है । फल स्वरूप देव- मनुष्य रूप सद्गति प्राप्त होती है। इसी धर्म-बीज के अंकुर, तना, शाखा, फूल आदि समझें । ये सभी आनुषंगिक फल हैं । मुख्य फल तो मोक्ष ही है । किसान के लिए मुख्य फल अनाज है, घास नहीं । धर्मी के मन से मुख्य फल मोक्ष है, स्वर्ग आदि नहीं । इसीलिए प्रधान फल - रूप लक्ष्य से कदापि च्युत न हो जायें । धर्म का चरम एवं परम फल केवल परम-पद है, यह कदापि न भूलें । विहार में जिस प्रकार अमुक गांव आदि का लक्ष्य हो तो मार्ग में चाहे जितनी विनती आयें, आकर्षण आयें. फिर भी हम रुकते नहीं है, उस प्रकार यहां भी परम-पद के अतिरिक्त कहीं भी रुकना नहीं है । मार्ग मार्ग ही कहलाता है, भले चाहे जितना आकर्षण हो । इसी कारण से समझदार व्यक्ति मंजिल तक पहुंचे बिना बीच में कहीं भी रुकता नहीं है । १३६ www 5 कहे कलापूर्णसूरि - ३
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy