SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 404
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पूज्यश्री का आशीर्वाद, पालिताना, वि.सं. २०५६ * हमें तीर्थ मिला है, यह तीर्थंकरो का उपकार है, परन्तु उपकार मानने मात्र से पूरा नहीं हो जाता । यह तीर्थं दूसरों को भी मिलता रहे, उसकी अविच्छिन्न परम्परा चले, उसमें हमें निमित्त बनना है । पूर्वाचार्यों ने इन जिनागमों तथा जिन-बिम्बों की रक्षार्थ अपने प्राणों की भी आहुति दी है, उन आगमों और प्रतिमाओं को कायम रखने के लिए क्या हमें पुरुषार्थ नहीं करना चाहिये ? आगमों एवं प्रतिमाओं की केवल सुरक्षा ही नहीं, आगमों के अनुसार जीवन जीने से, मूर्त्ति में भगवान के दर्शन करने से ही आगमों एवं प्रतिमाओं की सुरक्षा होगी । इनकी परम्परा चलेगी । * मैं चाहे जितना बोलूं, परन्तु आपके भीतर कितना आयेगा ? मैं बोलता हूं उतना नहीं, परन्तु जितना मैं पालता हूं, उतना ही आपमें आयेगा । २१-६-२०००, बुधवार वै. कृष्णा - ४ : पालीताणा पू.पं. जिनसेनविजयजी हम में भी योग्यता होनी चाहिये न ? - - ऐसा कैसे कहा जा सकता है ? उत्तर मुझे भी अपनी समाधि के लिए सोचना है । मैं कहूं फिर भी सामने वाले का जीवन नहीं बदले तो मुझे किसलिए ३८४ कळकळ wwwwww कहे कलापूर्णसूरि - २
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy