SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 430
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बहुरत्ना वसुंधरा : भाग २ जिनालयों में सामूहिक चैत्यवंदन किया जाता था । गिरनारजी जैसे महातीर्थ की तलहटीमें अन्य जैन धर्मशाला की आवश्यकता को लक्ष में रखते हुए वहाँ ली गयी जमीं के उपर ५. गणिवर्य श्रीने माँगलिक सुनाकर वासक्षेप किया था । वहाँ जिनालय उपाश्रय धर्मशाला भोजनशाला इत्यादिके निर्माणकार्य का प्रारंभ हो चुका है । अल्प समय में यह कार्य परिपूर्ण होने पर अक्सर ९९ यात्रा आदि आयोजन होने से तीर्थ की महिमा बढेगी इसमें संदेह नहीं । · | १५० - ३५३ स्कूल का शिक्षण वर्ज्य किया, घर को ही शाला बनाया, अहमदाबाद का जैन परिवार भूतकाल .को वर्तमानमें ला रहा है । स्नातक और अनुस्नातक होने के बाद भी नौकरी प्राप्त करने के लिए आधी जिंदगी व्यतीत हो जाती है । ऐसी परिस्थिति सामने आने पर कई लोग कहते हैं कि इस शिक्षण से क्या लाभ कि जो दो टाईम रोटी भी नहीं दे सके ? ऐसे सभी प्रश्नों के प्रत्युत्तर अहमदाबाद के एक जैन परिवार के पास हैं । इस परिवार के ११ बालकोंने स्कूल में जाना छोड़ दिया है और घर में ही संस्कृत, प्राकृत और वैदिक गणित की पढाई शुरू कर दी है । अब उनके मन में तथाकथित आधुनिक शिक्षण और डिग्रीयाँ महत्त्वकी नहीं हैं । जीवन जीने की कला सिखाये वही सच्चा शिक्षण है। इस प्रयोग का अमल तो पिछले ३ साल से हुआ है किन्तु सचमुच तो इसका विचार २२ साल पुराना है । मूलतः राजस्थान के निवासी किन्तु कई वर्षों से गुजरातमें सुरत जिले के किम गाँव में रहते हुए जवानमलजी शाह को चार पुत्र हैं । जवानमलजी का किममें धान्य का व्यवसाय अच्छा चलता था । उनका घर समृद्धिशाली था । ई. स. १९७० में जवानमलजी के द्वितीय पुत्र उत्तमभाई अस.अस.सी. में ७२ प्रतिशत गुणांक प्राप्त हुए । सारे किम में प्रथम क्रमाँकमें वे उत्तीर्ण हुए थे । उनकी प्रगति को देखकर गाँव के कुछ बहुरत्ना वसुंधरा - २-23
SR No.032468
Book TitleBahuratna Vasundhara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahodaysagarsuri
PublisherKastur Prakashan Trust
Publication Year1999
Total Pages478
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy