SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दिगम्बर जैन हैं, उनमें सादगी व धार्मिक संस्कार हैं, खेती से जीवन - निर्वाह करते हैं। चेन्नई आदि नगरों में भी दिगम्बर जैन समाज निवास कर अपने व्यापार में संलग्न है। युवा वर्ग : दिगम्बर जैन समाज बहुत वर्षों से युवा वर्ग को समाज के कार्यों में सक्रिय करने के लिये प्रयास कर रही है, अनेकों समितियाँ भी गठित हुई हैं, परन्तु युवा वर्ग जिस लगन के साथ समाज कार्यों में अग्रसर होना चाहिये, वह नहीं हो पा रहा है। गोम्मटगिरि का निर्माण : आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के प्रयास एवं प्रेरणा से गोम्मटगिरि का निर्माण इन्दौर (म. प्र. ) में मुख्य शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुआ है। यह क्षेत्र दिनों-दिन प्रगति के पथ पर हैं। नवीन- निर्माण : कई क्षेत्रों में विशालरूप से निर्माण की योजनायें बन रही हैं, जिसके लिये करोड़ों रुपये का धन-संग्रह किया जा रहा है। बहुत संभव है कि कुछ वर्षों के बाद कई विशालरूप से नवीन - तीर्थों के रूप में समाज दर्शनों का लाभ उठा सके। दिगम्बर जैन समाज के लिये तन-मन-धन के साथ जिन अग्रणी महानुभावों ने सहयोग दिया, उनमें से कुछ विशेष महानुभावों के नाम निम्नलिखित हैं, जिसके लिये दिगम्बर जैन समाज सदैव आभारी रहेगा - सेठ लक्ष्मनदास जी मथुरा, बैरिस्टर चम्पतराय जी दिल्ली, बाबू देवकुमार जी आरा, सरसेठ हुकुमचन्द जी इन्दौर, सरसेठ भागचन्द सोनी अजमेर, सेठ माणकचन्द जी, मुम्बई, सेठ चांदमल पांडया, राजस्थान, साहू सलेकचन्द जी नजीबाबाद, साहू जुगुमुन्दरदास जी नजीवाबाद, साहू श्रेयांसप्रसाद जी मुम्बई, साहू शांतिप्रसाद जी कलकत्ता, बाबू अजितप्रसाद जी लखनऊ, बैरिस्टर जे. एल. जैनी इन्दौर, बाबू रतनलाल जी बिजनौर, बाबू लालचन्द जैन रोहतक, डॉ. हीरालाल जैन नागपुर, बैरिस्टर जमुनाप्रसाद जी नागपुर, लाला राजेन्द्र कुमार जैन बिजनौर, श्री भगवानदास शोभालाल डालचन्द जैन सागर, बाबू कामताप्रसाद जैन अलीगंज (एटा), श्री नन्हेमल जैन दिल्ली, श्री चिरंजीलाल बड़जात्या वर्धा, डॉ. ज्योतिप्रसाद जैन लखनऊ, श्रीमती बहन लेखवती जैन अम्बाला, श्री अमरचन्द पहाड़िया कलकत्ता, श्री रतनलाल गंगवाल कलकत्ता, श्री नथमल सेठी कलकत्ता, श्री देवकुमार सिंह इन्दौर, श्री राजकुमार सिंह इन्दौर, सेठ बालचन्द हीराचन्द दोशी मुम्बई, कर्मवीर भाऊराव पाटील (महा.), पं. बाबूभाई चुन्नीलाल मेहता गुजरात, पं. नाथूलाल शास्त्री इन्दौर, श्री निर्मलकुमार जी आरा, रायबहादुर सखीचन्द जैन पटना, श्री तनसुखराम जी दिल्ली, सेठ लक्ष्मीचन्द राजेन्द्र कुमार जैन विदिशा, लाल मुन्नालाल जी लखनऊ, बाबू छोटेलाल जी कलकत्ता, श्री अक्षयकुमार जैन नई दिल्ली, श्री मिश्रीलाल गंगवाल इन्दौर, पं. शीलचन्द जैन शास्त्री मवाना (मेरठ), श्री मूलचन्द कापड़िया सूरत, श्री निर्मलकुमार सेठी लखनऊ, श्री उम्मेदमल पांड्या दिल्ली, श्री ज्ञानचन्द खिन्दुका जयपुर, श्री एन.के. सेठी जयपुर, श्री रायबहादुर हरकचन्द जैन रांची, श्री बाबूलाल भगवान् महावीर की परम्परा एवं समसामयिक सन्दर्भ O 165
SR No.032426
Book TitleBhagwan Mahavir ki Parampara evam Samsamayik Sandarbh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTrilokchandra Kothari, Sudip Jain
PublisherTrilok Ucchastariya Adhyayan evam Anusandhan Samsthan
Publication Year2001
Total Pages212
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy