SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 323
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३१४ अलबेली आम्रपाली ६४. प्रिया और प्रियतमा अनेक दिनों के बाद बिंबिसार आज वीणावादन की मस्ती में समय और स्थान को भी भूल बैठे थे । तीन ग्रामों पर छिड़ने वाला वीणा का कल्लोल सप्तभूमि प्रासाद की छठी मंजिल पर ही नहीं, सारे भवन को अपने अधिकार में ले रहा था । दासदासी अवाक् बन गए थे. कुतूहलवश भी कोई छठी मंजिल पर जाने का साहस नहीं कर पा रहा था । राग में अन्तर की अदृष्ट वेदना मूर्त हो रही थी मानो विरहाग्नि में जलती हुई वीणा लाख-लाख आंसू बहाकर अन्तर् की अग्नि की आंच को मंद करने का प्रयत्न कर रही थी । आम्रपाली का अधीर मन वस्त्र-सज्जा की ओर अपना ध्यान नहीं दे पाया । आम्रपाली अपने शयनकक्ष में जाने के लिए आकुल व्याकुल हो रही थी । वसंतिका आम्रपाली का उत्तरीय ठीक कर रही थी, परन्तु आम्रपाली ने उत्तरीय को ऐसे ही धारण कर लिया । शिशिरा वज्र के बाहुबंध बांधने का उपक्रम कर रही थी, परन्तु आम्रपाली ऐसे ही चल पड़ी । रोहिणी बोल उठी- "देवि ! अभी अंजन शेष है ... अलंकार..." बीच में ही आम्रपाली ने कहा - "रहने दे । क्षुद्र पदार्थ नारी को आकृष्ट नहीं करते।" इतना कहकर आम्रपाली वस्त्रखंड से बाहर निकली। माध्विका उसके पीछेपीछे चल रही थी । शयनगृह के द्वार के निकट आते ही आम्रपाली बोली"माधु ! गुलाबी शीतकाल का प्रारम्भ हो गया है । ऊष्मा और प्रेरणा का अमृत मैरेय ले आना ।" "जी, परन्तु ..." माविका का वाक्य पूरा नहीं हुआ । आम्रपाली खंड में प्रविष्ट हो चुकी थी । वह माविका को कुछ कहे, उससे पूर्व ही उसकी दृष्टि वीणा वादन में मस्त हुए प्रियतम की ओर चली गयी। तीन वर्षों का वियोग ! उस दिन यह प्रियतम जयकीर्ति था और आज मगधेश्वर । उसके चरण कुछ आगे बढ़े, पर वे रुक गए। मन में अधीरता उभर रही और त्वरित गति से प्रियतम से मिलने के लिए हृदय प्रकम्पित हो रहा था... परन्तु न जाने कहां से विराट् संकोच दोनों चरणों के लिए बेड़ी बनकर आ गया था ।
SR No.032425
Book Titlealbeli amrapali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Chunilal Dhami, Dulahrajmuni
PublisherLokchetna Prakashan
Publication Year1992
Total Pages366
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy