SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 234
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती सूत्र श. १८ : उ. ८ : सू. १७५-१८२ १७५. भंते! छद्मस्थ-मनुष्य क्या द्वि-प्रदेशी स्कंध को जानता देखता है ? अथवा नहीं जानता, नहीं देखता ? गौतम ! कोई जानता है, देखता नहीं। कोई नहीं जानता है, नहीं देखता है। यावत् असंख्येय- प्रदेशी स्कंध की वक्तव्यता । १७६. भंते! छद्मस्थ मनुष्य क्या अनंत- प्रदेशी स्कंध को जानता देखता है ? अथवा नहीं जानता, नहीं देखता ? गौतम ! कोई जानता देखता है। कोई जानता है, नहीं देखता । कोई नहीं जानता, देखता है । कोई नहीं जानता, नहीं देखता । १७७. भंते! आधोवधिक - मनुष्य परमाणु- पुद्गल को जानता देखता है अथवा नहीं जानता नहीं देखता ? छद्मस्थ की भांति आधोवधिक की वक्तव्यता, परमाणु की भांति अनंत- प्रदेशिक स्कंध की वक्तव्यता । १७८. भंते! परमाधोवधिक - मनुष्य परमाणु- पुद्गल को जिस समय जानता है, उस समय देखता है ? जिस समय देखता है, उस समय जानता है ? यह अर्थ संगत नहीं है । १७९. भंते! यह किस अपेक्षा से कहा जा रहा है - परमाधोवधिक - मनुष्य परमाणु - पुद्गल को जिस समय जानता है? उस समय नहीं देखता ? जिस समय देखता है, उस समय नहीं जानता ? गौतम ! ज्ञान साकार होता है। और दर्शन अनाकार । गौतम ! इस अपेक्षा से यह कहा जा रहा है— परमाधोवधिक-मनुष्य परमाणु- पुद्गल को जिस समय जानता है, उस समय नहीं देखता । जिस समय देखता है, उस समय नहीं जानता। इस प्रकार यावत् अनंत-प्रदेशिक स्कंध की वक्तव्यता । १८०. भंते! केवली मनुष्य क्या परमाणु- पुद्गल को जिस समय जानता है, उस समय देखता है ? जिस समय देखता है, उस समय जानता है ? यह अर्थ संगत नहीं है । १८१. भंते! यह किस अपेक्षा से कहा जा रहा है - केवली मनुष्य परमाणु- पुद्गल को जिस समय जानता है, उस समय नहीं देखता ? जिस समय देखता है, उस समय नहीं जानता ? गौतम ! ज्ञान साकार होता है और दर्शन अनाकार । गौतम ! इस अपेक्षा से यह कहा जा रहा है- केवली मनुष्य परमाणु- पुद्गल को जिस समय जानता है, उस समय नहीं देखता । जिस समय देखता है, उस समय नहीं जानता। इस प्रकार यावत् अनंत- प्रदेशी स्कंध की वक्तव्यता । १८२. भंते! वह ऐसा ही है। भंते! वह ऐसा ही है । ६५२
SR No.032417
Book TitleBhagwati Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages590
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy