SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 218
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श. ४ : उ. ५-१० : सू. ६-९ भगवती सूत्र पांचवां, छट्ठा, सातवां और आठवां उद्देशक ६. राजधानी के भी चार उद्देशक ज्ञातव्य हैं यावत् महाराज वरुण ऐसी महान् ऋद्धि वाला I नवां उद्देशक ७. भंते! नैरयिक नैरयिकों में उपपन्न होता है अथवा अनैरयिक नैरयिकों में उपपन्न होता है ? यहां पण्णवणा के लेश्या - पद का तीसरा उद्देशक ज्ञानके प्रकरण तक वक्तव्य T दसवां उद्देश ८. भंते! क्या कृष्ण-लेश्या नील-लेश्या के योग्य पुद्गलों को प्राप्त कर उसके रूप, वर्ण, गन्ध, रस और स्पर्श में बार-बार परिणत होती है ? हां, गौतम ! कृष्ण - लेश्या के योग्य पुद्गलों को प्राप्त कर उसके रूप, वर्ण, गन्ध, रस और स्पर्श में बार-बार परिणत होती है। इस प्रकार पण्णवणा के लेश्या - पद का चौथा उद्देशक ज्ञातव्य है यावत् संग्रहणी गाथा परिणाम, वर्ण, रस, गन्ध, शुद्ध, अप्रशस्त, संक्लिष्ट, उष्ण, गति, परिणाम, प्रदेश, अवगाहना, वर्गणा, स्थान और अल्पबहुत्व । ९. भन्ते ! वह ऐसा ही है । भन्ते ! वह ऐसा ही है । १४८ ...
SR No.032416
Book TitleBhagwati Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages546
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy