SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 311
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दोहा १. वे निधान अत्यंत सम हैं, विषम नहीं हैं। उन पर निधाननामक देवता रहते हैं। उनके अत्यंत अभिराम आवास हैं । 1 २. उनकी स्थिति एक पल्योपम की है । वे वहां दिन-रात क्रीड़ारत रहते हैं । वे उन निधानों के अधिष्ठायक के रूप में लोक में प्रसिद्ध विख्यात हैं । ३. ये निधान अमूल्य एवं आश्चर्यकारक हैं। तीनों ही लोकों में ये मूल्य के बदले में नहीं मिलते। ४. इन निधानों के अंदर प्रभूत रत्न हैं । वे विविध प्रकार की समृद्धि से अत्यंत परिपूर्ण एवं अद्भुत हैं । ५. . वे निधान भरत के भाग्य बल से वहां से निकले हैं। अधिष्ठायक देवताओं सहित वे भरतजी के अधीन हो गए। ढाळ : ४९ भरत राजा का भाग्य बड़ा है । १. उनके पुण्य उदय में आए हैं । इसीलिए इन्हें अचिंत्य रिद्धि प्राप्त हुई है। सभी कोई इनकी आज्ञा को स्वीकार करते हैं । २. भरत नरेंद्र छह खंड के अधिपति हैं । उनके भाग्य बल से ही ये नौ ही अनुपम सारभूत निधान प्रकट हुए हैं। ३. नौ ही निधान अनुपम एवं आश्चर्यकारी हैं । भरतजी ने जब इन्हें अलगअलग खोलकर देखा तो वे अत्यंत हर्षित हुए।
SR No.032414
Book TitleAcharya Bhikshu Aakhyan Sahitya 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Ganadhipati, Mahapragya Acharya, Mahashraman Acharya, Sukhlal Muni, Kirtikumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2011
Total Pages464
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy