SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दोहा १. उस सेनापतिरत्न को भरतजी ने कहा- तुम सिंधु नदी के पार जाकर सब देशों को जीतकर जल्दी यहीं लौटो । २. यह वचन सुनकर सेनापति हर्षित हुआ और हाथ जोड़कर विनयपूर्वक बोला- आप स्वामी हैं, मैं आपका सेवक हूं। आपने जितना कार्य करने का आदेश दिया है, मैं उसे पूरा करूंगा । ३, ४. ऐसा कहकर सेनापति वहां से निकला और अपने आवास स्थान पर आया। अपने विश्वस्त लोगों को बुलाकर कहा- तुम जल्दी से जल्दी जाओ और हस्तीरत्न को तथा चतुरंगिनी सेना को सजाकर मेरी आज्ञा को मुझे प्रत्यर्पित करो । ५. ऐसा कहकर वह स्नानघर में आया । स्नान तथा तिलक छापे (बलिकर्म) कर मंगलाचार किया । ढाळ : ३० १. अब सुषेण सेनापति हाथ में शस्त्र लेकर, शरीर पर उन्हें यथास्थान बांधकर तथा आभूषण पहनकर अत्यंत दर्शनीय बन गया। २. अनेक सेवक और गणनायक दोनों हाथ जोड़कर बोलते हैं । वे सब इसके आज्ञाकारी हैं । यह भी सबका अधिकारी है । ३. अनेक दंडनायक राजा ईश्वर इसके साथ हैं । सकोरंट फूलों की माला पहनकर तथा छत्र को भलीभांति धारण किए हुए हैं।
SR No.032414
Book TitleAcharya Bhikshu Aakhyan Sahitya 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Ganadhipati, Mahapragya Acharya, Mahashraman Acharya, Sukhlal Muni, Kirtikumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2011
Total Pages464
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy