SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 302
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ___ कायोत्सर्ग (२) कायोत्सर्ग के दो प्रकार हैं १. चेष्टा-कायोत्सर्ग अतिचार शुद्धि के लिए जो किया जाता है। २. अभिभव-कायोत्सर्ग विशेष विशुद्धि या प्राप्त कष्ट को सहने के लिए जो किया जाता है। चेष्टा-कायोत्सर्ग का काल उच्छ्वास पर आधृत है। विभिन्न प्रयोजनों से वह आठ, पचीस, सत्ताईस, तीन सौ, पांच सौ और एक हजार आठ उच्छ्वास तक किया जाता है। अभिभव-कायोत्सर्ग का काल जघन्यतः अंतर्मुहर्त और उत्कृष्टतः एक वर्ष का है। बाहुबलि ने एक वर्ष का कायोत्सर्ग किया था। सो उस्सग्गो दुविहो चिट्ठाए अभिभवे य नायव्वो। भिक्खायरियाइ पढमो उवसग्गभिजुंजणे विइओ। आवश्यक नियुक्ति, गाथा १४५२ तत्र चेष्टा कायोत्सर्गोष्ट-पंचविंशति-सप्तविंशति-त्रिशतीपंचशती अष्टोत्तरसहस्रोच्छ्वासान् यावद् भवति। अभिभवकायोत्सर्गस्तु मुहूर्तादारभ्य संवत्सरं यावद् बाहुबलेरिव भवति। योगशास्त्र, प्रकाश ३, पत्र २५० २ अक्टूबर २००६ Famille blonde handelen en 309 Bermula daudella lunes a vieta
SR No.032412
Book TitleJain Yogki Varnmala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Vishrutvibhashreeji
PublisherJain Vishva Bharati Prakashan
Publication Year2007
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy