SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 251
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३४ वाक्यरचना बोध" है ? कटोरे में आटा है । घडे में चूहा है । रमेश बाल्टी में पानी लाता है | श्याम टब में स्नान करता है । भाभी कडाही का क्या करेगी ? सतीश ने शान्ता को एक तवा, एक तई, एक अंगीठी, एक स्टोप, एक तसला, एक चिमटा और एक चिलमची दी है । शीला का प्याला सुंदर है । इस तस्तरी में TM फल है । सीमा को एक चम्मच घी चाहिए । नेता माला के योग्य होता है । मदन कामदेव ही होता है या और भी । पश्यतो हरः यहां कौन हैं ? इंद्रियां स्वविषय को ग्रहण करने वाली होती है । ज्ञानी ( बुध) सब कुछ जानता है । कुविन्द और अरविन्द क्या अन्तर है ? अभ्यास १. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ गिलास, बाल्टी, अंगीठी, स्टोप, तसला, प्याला, प्लेट । २. अचादि प्रत्ययों में कौन कौन से प्रत्यय इस पाठ में आए हैं ? ३. अन, णिन् और क प्रत्यय कहां होता है ? ४ हृन् धातु से कर्म उपपद में हो तो किस अर्थ में अच् प्रत्यय होता है ?
SR No.032395
Book TitleVakya Rachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Shreechand Muni, Vimal Kuni
PublisherJain Vishva Bharti
Publication Year1990
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy