SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ माह-दी (नेमिनाथ स्तुति, वसंततिलका छन्द) मादा सिवाय जागो हु समुद्दराया, सोरीपुरम्म सुरपूजिद - जम्मजादो ॥ धण्णा धरा य जदुवंस य सूरसेणं, वंदामि मुत्तिप-णायग - णेमिणाहं ॥1 ॥ अन्वयार्थ - (मादा सिवा य जणगो हु समुद्दराया) जिनकी माता शिवादेवी व पिता राजा समुद्रविजय हैं, (सोरीपुरम्मिं सुरपूजिद - जम्मजादो) शौरीपुर में जिनका सुरपूजित जन्म हुआ है । ( धण्णा धरा य जदुवंस य सूरसेणं) जिनके जन्म से धरती यदुवंश व शूरसेन देश धन्य हो गया, (वंदामि मुत्तिपह - णायग - णेमिणाहं ) उन मुक्तिपथ के नायक नेमिनाथ भगवान को मैं वंदन करता हूँ । अर्थ - जिनकी माता शिवादेवी व पिता राजा समुद्रविजय हैं, शौरीपुर में जिनका सुरपूजित जन्म हुआ है। जिनके जन्म से धरती, यदुवंश व शूरसेन देश धन्य हो गया, उन मुक्तिपथ के नायक नेमिनाथ भगवान को मैं वंदन करता हूँ । राजीमदी सयल - बंधव - संपदं च । चत्ता गदो विरदि भूसिद ! उज्जयंते ॥ कंदप्पभूमिरुह - भंजण-मत्तणागं । वंदामि मुत्ति - णायग - णेमिणाहं ॥2 ॥ अन्वयार्ध - (विरदि भूसिद ! ) विरक्ति से भूषित प्रभु (राजीमदी सयल - बंधव-संपदं च) राजीमती, सकल बांधव व संपदा को छोड़कर (उज्जयंते ) ऊर्जयन्त पर (गदो) चले गए, (उन) (कंदप्पभूमिरुह - भंजण - मत्तणागं ) कंदर्परूपी वृक्ष का भंजन करने में मत्त हाथी के समान (मुत्तिपह - णायग - णेमिणाहं ) मुक्तिपथ के नायक नेमिनाथ भगवान को (वंदामि) मैं वंदन करता हूँ । अर्थ - विरक्ति से भूषित प्रभु राजीमती, सकल बांधव व संपदा को छोड़कर ऊर्जयन्त पर चले गए। उन कंदर्परूपी वृक्ष का भंजन करने में मत्त हाथी के समान मुक्तिपथ के नायक नेमिनाथ भगवान को मैं वंदन करता हूँ । मिणाह - त्थुदी :: 45
SR No.032393
Book TitleSunil Prakrit Samagra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUdaychandra Jain, Damodar Shastri, Mahendrakumar Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2016
Total Pages412
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy