SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 24
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वर्तमान वास्तुविद् श्री गौरू तिरूपति रेड्डी लिखित चुनी हुई चंद वास्तु सूक्तियाँ (इन का विशिष्ट स्पष्टीकरण प्रत्यक्ष में प्राप्तव्य) * स्थल-शुद्धि तो पहले कर लो, मनमाना घर बाद बना लो। * चार दिवारी प्रथम बनाओ, रक्षक होगी, उसे अपना लो। * करो शुरु ईशान खुदाई, वही वेगवत् घर को बनवाई। * नैऋत्य में प्रथम नींव बनाओ, नवनिधियों की आरती उतारो। * पूरब में जो होवे द्वार, शुभ-शुभ बजे जीवन तार। * पूर्व-आग्नेय का जो हो द्वार, चोराग्नि, स्त्री-पीड़ा की मार। * दक्षिण-आग्नेय में जो हो द्वार, नारी जन को करे उपकार। * दक्षिण-नैऋत्य में जो हो द्वार, नारी सुख पर करे प्रहार। * उत्तर में जो होद्वार, प्रगतिपूर्ण रत्नों का हार। * उत्तर-ईशान को हो जो द्वार, धनदायक, स्त्री सौभाग्य विहार। * पश्चिम में हो जो एक द्वार, गृह सुख-क्षेम भरे फुल्वार। ("वास्तु-सूक्तियाँ" से साभार उघृत) जैन दस्तुिसार जन-जन का 15वा
SR No.032324
Book TitleJan Jan Ka Jain Vastusara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPratap J Tolia
PublisherVardhaman Bharati International Foundation
Publication Year2009
Total Pages152
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy