SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मनुष्य, तिर्यंच और नरक के जीवों के छह एवं स्थावर में चार पर्याप्तियाँ होती हैं ॥३०॥ विगले पंच पज्जत्ती, छद्दिसिआहार होई सव्वेसि; । पणगाइ-पये भयणा, अह सन्नि तियं भणिस्सामि ॥ ३१ ॥ गाथार्थ : विकलेन्द्रिय जीवों में 5 पर्याप्तियाँ होती हैं। सभी जीवों को छह दिशाओं से आहार होता है। परंतु पनक आदि पदों में भजना होती है। अब तीन संज्ञ चउविहसुरतिरिएसु, निरएसु अ दीहकालिगी सन्ना; । विगले हेउवएसा, सन्नारहिया थिरा सव्वे ॥ ३२ ॥ गाथार्थ : चार प्रकार के देवता, तिर्यंच तथा नारकों को दीर्धकालिकी संज्ञा होती है । विकलेन्द्रिय जीवों में हेतुवादोपदेशिकी संज्ञा होती हैं और सभी स्थावर संज्ञा रहित होते है ॥३२॥ मणुआण दीहकालिय, दिहिवाओवएसिया केविः । पज्जपणतिरिमणुअच्चिय, चउविह देवेसु गच्छंति ॥ ३३ ॥ गाथार्थ : मनुष्य में दीर्धकालिकी संज्ञा होती है और कइयों को दृष्टिवादोपदेशिकी संज्ञा भी होती है। पर्याप्त पंचेन्द्रिय तिर्यंच और मनुष्य चारों प्रकार के देवभव में जाते हैं ॥३३॥ १२ दंडक-लघुसंग्रहणी
SR No.032106
Book TitleDandak Laghu Sangrahani
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYatindrasuri
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages26
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy