SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 51
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रूप से ग्राह्य अथवा उभयमार्ग साधारण हैं ,शेष पाँच गुण वैदर्भ-मार्ग में अपने मूल रूप में ग्रहण किये जाते हैं; वहाँ गौड़ीय मार्ग में कुछ परिवर्तन के साथ स्वीकार किये जाते हैं ।१ स्वरूप-निरूपण के अनुसार वैदर्भ-मार्ग के छह प्रमुख तत्त्व हैं-१. वर्णयोजना एवं पदयोजना में कोमलता तथा संश्लिष्टता तथा अोज गुण का समन्वय । २. वर्णयोजना में एकरूपता। ३. अर्थ की स्वच्छता, स्पष्टता तथा पूर्णता, ४. वर्णयोजना तथा पदयोजना और भावयोजना में माधुर्य । ५. भावों की उदारता एवं स्वाभाविकता ६. अभिव्यक्ति-पद्धति की अलंकृतता एवं रूपकयोजना । गौडीयमार्ग के प्रमुख लक्षण-१. वर्णयोजना एवं पदयोजना में कठोरता तथा समासों के उन्मुक्त प्रयोगों से उत्पन्न अोज का गुण २. अनुप्रास के उदार प्रयोग से उद्भूत माधुर्य । ३. अर्थयोजना में चमत्कार उत्पादित करने के लिये आडम्बरपूर्ण शब्दों का प्रयोग, भले ही १. वही -पृ. १३८-१४०, ( ५० )
SR No.023197
Book TitleSahitya Ratna Manjusha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandiram
Publication Year1989
Total Pages360
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy