SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 22
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ XX : पंचलिंगीप्रकरणम् भ्रष्ट कभी भी निर्वाण को प्राप्त नहीं कर सकता है'; कि दर्शनशुद्ध जीव ही शुद्ध है तथा वही निर्वाण को प्राप्त करता है, क्योंकि दर्शनसम्पन्न व्यक्ति भवभ्रमण के कारणभूत मिथ्यात्त्व का छेदन करता है । सम्यग्दृष्टि जीव के गुणों का वर्णन करते हुवे शास्त्रों में कहा गया है कि उसके द्वारा किये गए कार्यों के लिये उसे स्वल्पकर्मबंध ही होता है; कि वह जो कुछ भी करता है वह कर्म - निर्जरा के निमित्त ही करता है; कि सम्यग्दृष्टि जीव निश्शंक होते हैं अतः निर्भय होते हैं; कि सम्यग्दृष्टि जीव अपनेआप में ही लीन रहता है और हेयाहेय का ज्ञाता होता है । सम्यग्दर्शन विषय की इस महत्ता के कारण ही जैन दार्शनिक ग्रंथों में इसका विशद विवेचन हुआ है। इसके स्वरूप, गुण-दोष, लिंग आदि पर गहन चिंतन हुआ है । श्रीमज्जिनेश्वरसूरि विरचित 'पंचलिंगीप्रकरणम्' भी इसी कड़ी का एक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ है। विषय के महत्त्व को लक्ष्य करके ही इस परिचयात्मक निबंध रूपी आमुख का संयोजन निम्नानुसार किया गया है: सम्यग्दर्शन का स्वरूपचिंतन, १ २ ३ ४ ५ ६ ७ 9. २. ३. प्रचलिंगीप्रकरणम् का समीक्षात्मक परिचय, तथा ग्रंथकार श्रीमज्जिनेशवरसूरि : व्यक्तित्व व कृतित्व भक्तपरिज्ञा, ६६. मोक्षपाहुड़, ३६. उत्तराध्ययनसूत्र, २६.६१. वंदित्तुसूत्र, ३६. कुंदकुंदाचार्य, समयसार, १९३. - वही, २२८. कुंदकुंदाचार्य, भावपाहुड़, ३१. कुंदकुंदाचार्य, सूत्रपाहुड़, ५.
SR No.023142
Book TitlePanchlingiprakaranam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHemlata Beliya
PublisherVimal Sudarshan Chandra Parmarthik Jain Trust
Publication Year2006
Total Pages316
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy