SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 378
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सन्धिप्रकरणे पञ्चमो विसर्जनीयपादः २९१ [[विशेष ] १. “रप्रकृतिरनामिपरोऽपि” (१ | ५ | १४) सूत्रपठित 'अपि' शब्द का अधिकार इस सूत्र में भी माने जाने के कारण दीर्घस्वर के बाद आने वाले छकार का द्विर्भाव विकल्प से होता है- कुटीछाया, कुटीच्छाया । २. ‘उक्त के अनुसार आङ् तथा मा से परवर्ती छकार को द्विर्भाव नित्य होता है - आच्छाया, माच्छिदत् । ३. ‘स्वरात्' न कहकर सूत्रकार ने जो 'स्वरपरः' कहा है, उसके कहने का तात्पर्य यह है कि संहिता में ही छकार को द्विर्भाव होगा, असंहिता में नहीं । जैसे - 'हे छात्र ! छत्रं पश्य' । यहाँ छकार को द्विर्भाव नहीं होता है । [रूपसिद्धि] १. वृक्षच्छाया । वृक्ष + छाया । क्षकारोत्तरवर्ती स्वर वर्ण 'अ' से पर में स्थित छकार को द्विर्भाच तथा " अघोषे प्रथमः " ( २ | ३ | ६१ ) से पूर्ववर्ती छकार को चकारादेश | २. इच्छति । इ + छति । “गमिष्यमां छः” (३ । ६ । ६९) से 'इष्' धातुस्थ षकार को छकार, प्रकृत सूत्र से छकार को द्वित्व तथा " अघोषे प्रथमः " ( २ । ३ । ६१ ) से पूर्ववर्ती छकार को चकार । "" ३. गच्छति । ग + छति । “गमिष्यमां छः” (३ । ६ । ६९) से 'गम्' धातुस्थ मकार को छकार, प्रकृत सूत्र से छकार को द्वित्व तथा 'अघोषे प्रथमः" ( २ । ३ । ६१ ) से पूर्ववर्ती छकार को चकारादेश ।। ७९ । ॥ इत्याचार्यशर्ववर्मप्रणीतस्य कातन्त्रव्याकरणस्य प्रथमे सन्धिप्रकरणे समीक्षात्मकः पञ्चमो विसर्जनीयपादः समाप्तः ॥ ॥ समाप्तं च सन्धिप्रकरणम् ॥
SR No.023086
Book TitleKatantra Vyakaranam Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJankiprasad Dwivedi
PublisherSampurnanand Sanskrit Vishva Vidyalay
Publication Year1997
Total Pages452
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy