SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 381
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३३१ ) अर्थ - जहां कुश तृण न केशर से प्रमार्जित भूमि में नीचे " तकार" को संयुक्त करना चाहिये मिले वहां वास चूर्ण अथवा नाग "ककार" वर्ण लिख कर उसके । जाए दिसाए ग्रामो तत्तो सीसं तु होइ कायब्वं । . उतरक्खट्ठा एस विही से समासेणं ॥ ४२ ॥ अर्थ - राव की परिष्ठापन-भूमि से जिस दिशा में ग्राम हो उस दिशा में शव का शिर करना चाहिए और विपरीत दिशा में उसके पग । शव की उत्थान की रक्षा के लिये संक्षेप में यह विधि कही गयी है । "चिरहट्ठा उवगरणं दोसा उ भवे अचिंध करणंमि । मिच्छत्त सो व राया व कुणइ गामाण वह करणं ॥ ४३ ॥ अर्थ- परिष्ठापित श्रमण शरीर के पास उसके उपकरण मुखवस्त्रिका, रजो. हरण, चोलपट्टक, ये तीन उपकरण स्थापित करने चाहिए । यथाजात उपकरणों के पास में न रखने से अधिक दोषों की आपत्ति हो सकती है । मृतक श्रमण का जीव कलेवर के पास उपकरण न देखकर पूर्व भविक श्रद्धान से पतित हो जाता है । अथवा राजा आदि उसके पास साधु के चिन्हों को १. " पारिट्ठावरिया निज्जुत्ति" शक के प्रारम्भकाल की कृति है, उस समय के ककार और तकार को संयुक्त करने से मनुष्य के पुतले को सी प्राकृति बनती थी ।
SR No.022991
Book TitleManav Bhojya Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherKalyanvijay Shastra Sangraha Samiti
Publication Year1961
Total Pages556
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy