SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 142
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचम अध्याय : १२९ स्वतंत्र सवारी के अतिरिक्त रथों में भी जोता जाता था । उन्हें आभूषण और सुनहरी जीनों से सुसज्जित किया जाता था । ' व्यापारिक स्थल - मार्ग देश के विभिन्न व्यापारिक केन्द्र स्थल मार्गों से हुये थे, जैसे पाटलिपुत्र उस समय देश के विभिन्न जुड़ा हुआ था । पाटलिपुत्र से काबुल, कन्धार जाने वाले पथ कहा जाता था । पाटलिपुत्र के मुरुण्ड राजा का दूत इसी मार्ग से पुरुषपुर (पेशावर ) गया था । मिथिला के यात्री भी पुरुषपुर तक जाते थे । कुवलयमालाकहा में उल्लेख है कि तक्षशिला का वणिक्पुत्र धनदेव उत्तरापथ से होता हुआ दक्षिणापथ की सोपारक मंडी पहुँचा था । ४ एक दूसरे से जुड़े व्यापारिक मार्गों से मार्ग को उत्तरा पाणिनि ने उत्तरापथ को स्थल यातायात की धमनी कहा है । इस मार्ग पर पाटलिपुत्र, वाराणसी, कौशाम्बी, साकेत, मथुरा, तक्षशिला, पुष्कलावती और कपिशा आदि स्थित थे और यही मार्ग आगे वालीक तक जाता था । " चीनी यात्री फाह्यान इसी मार्ग से पाटलिपुत्र पहुँचा था । ज्ञाताधर्मकथांग से ज्ञात होता है कि एक मार्ग चम्पा से अहिच्छत्र तक जाता था । इसी मार्ग से चम्पा का सार्थवाह धन्ना व्यापार के लिये गया था । आवश्यकचूर्णि से ज्ञात होता है कि एक मार्ग राजस्थान के मध्य से होकर सिन्धु देश पर्यन्त जाता था । मरुस्थल होने के कारण इस मार्ग पर जल का मिलना कठिन था । एक सार्थ के यात्री तो जल के अभाव में मृत्यु को प्राप्त हो गये थे । १. औपपातिक सूत्र ४९ २. "पालि मुडदूते पुरिसपुरे सचिवमेलणाऽऽवासो" बृहत्कल्पभाष्य, भाग ३, गाथा २२९२ ३. वसुदेवहिण्डी भाग २, पृ० २०९ ४. उद्योतनसूरि- कुवलयमालाकहा १०५ ५. पाणिनि-अष्टाध्यायी ५ /१/७७ ६. घोष, नरेन्द्र नाथ - एन अर्ली हिस्ट्री आफ इण्डिया, पृष्ठ २५९ ७. ज्ञाताधर्मकथांग १५ / ३-६ ८. आवश्यकचूर्णि भाग २, पृ० ५२३ ९
SR No.022843
Book TitlePrachin Jain Sahitya Me Arthik Jivan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamal Jain
PublisherParshwanath Vidyashram Shodh Samsthan
Publication Year1988
Total Pages226
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy