SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 149
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बीररस काव्य का प्रणथन किया था । कृतित्व- वैद्यक पर मुनि मानजी की दो रचनाएं मिलती हैं(1) कविविनोद (2) कविप्रमोद | इनकी अन्य रचना 'वैद्यकसारसंग्रह' भी बतायी जाती है । के 14वें खोज विवरण, पृ. 617 पर इस कृति का उल्लेख है तथा पृ, 47 पर लिखा है - " इसी विषय का दूसरा ग्रन्थ 'वैद्यकसारसंग्रह' जो इन्हीं का रचा जान पड़ता है ।" (1) कविविनोद (1688 ई.) यह ग्रन्थ औषधि और रोमों के निदान - चिकित्सा के संबंध में लिखा गया है 'गुरु प्रसाद भाषा करू, समझ सकै सब कोई 1 ओषद रोग निदान कछु, 'कविविनोद' यह होई ||511 ( ग्रन्थारम्भ ) नागरीप्रचारिणी सभा 15 वें खोज विवरण और मिलता है, यह हिन्दी - राजस्थानी में पद्यबद्ध रचना है। इसकी रचना लाहोर में सं. 1745 (1688 ई.) वैशाख शुक्ला 5 सोमवार को हुई थी 'संवत सतरहसइ समइ, पैंताले वैशाख । शुक्ल पक्ष पंचम दिनइ, सोमवार यह भाख ||9|| 'कियो ग्रन्थ 'लाहोर' मई, उपजी बुद्धि की वृद्धि । जो नर राखे कंठ मइ, सो होवै परसिद्ध ||13|| ( ग्रन्थारम्भ ) इस ग्रन्थ में दो खण्ड हैं । प्रथम खंड में औषधिकल्पनाएं काढ़ा, चूर्ण, गुटी योगों का संग्रह किया गया है दी गई हैं । " और ग्रन्थ सब मथन करि, भाषा कहौ बखांन । काढ़ा औषधि चूर्ण गुटी करें प्रगट मतिमांन ||10|| (ग्रन्यारंभ में प्रथम खंड के अन्त में लिखा है 'गुनपानी अरु क्वाथ क्रम, कहे जु आद के खंड । खरतर गच्छ मुनि मांनजी, कियो प्रगट रह मंड || 6511 द्वितीय खंड में ज्वर का निदान, चिकित्सा, तेव्ह प्रकार के सन्निपात के निदान और चिकित्सा का विवरण है 1 डा. मोतीमाल मेनारिया, राजस्थानी भाषा और साहित्य, प्र. सं. 1948), g. 162-.63 एक अन्य 'मान' खरतरगच्छीय उपाध्याय शिवनिधान के शिष्य थे इनके राजस्थानी में कोई ग्यारह ग्रंथ मिलते हैं । इनके ग्रंथों का रचनाकाल सं. 1 80 से सं. 1693 दिया हुआ है । अतः ये पूर्ववर्ती थे । रा. हि. ह. ग्र खोज. भाग 2, पृ. 14 ) । [139]
SR No.022687
Book TitleJain Aayurved Ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajendraprakash Bhatnagar
PublisherSurya Prakashan Samsthan
Publication Year1984
Total Pages196
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy