SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 596
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५७६ वसुदेवहिण्डी : भारतीय जीवन और संस्कृति की बृहत्कथा आवस्य (२८१.३) : आपाश्रय (सं.), उठगने का आधार ( तकिया, मसनद आदि) । मूलपाठ : 'सावस्सए आसणे' = आधार सहित आसन पर । आवासन्ति (२२१.५) : आदृश्यन्ते (सं.) ; [ आ + वास < पास < दृश् : भाववाच्य]; दिखाई पड़ते हैं । मूलपाठ : 'एयाओ पासायपंतीओ आवासन्ति ।' आसण्णगिहे (१३३.८) : आसन्नगृहे (सं.), बैठके में । 1 आसायण (६७.१७) : आशातन (सं.); नियन्त्रित; वशवर्त्ती ( तिरस्कार या अपमान के अर्थ में भी यह शब्द प्रचलित है) । आसासेंता (५५.७) : ‘आसिञ्चन्' (सं.) का यह कथाकार प्रयुक्त प्राकृत रूप है। मूलपाठ है: 'पच्छापउरदाणसलिलेणं भूमि आसासेंतो' = झरते हुए प्रचुर मदजल से धरती को सींचता हुआ (हाथी) । आसुक्कार (७५.२५) : आशुकार (सं.), शीघ्र मार डालनेवाला रोग; विसूचिका आदि महामारी | आसुत (७५.१४) : आशुरुप्त (सं.); शीघ्र क्रुद्धः अतिकुपित । [इ] इरिया (२४.१९) : ईर्ष्या (सं.), केवल शरीर से होनेवाली क्रिया (गतिक्रिया) । इओ वोलंतेहिं (१४३.११) : इतो गच्छद्भिः (सं.), क्रियादेश के नियमानुसार, गम् धातु का 'वोल्' आदेश । अर्थ : इधर से जाते हुए, गुजरते हुए । [ उ, ऊ] उक्कायंत (६५.७) : उत्क्रम्यमाण (सं.), झड़ते हुए (फूल)। उच्चावग (१७४.९) : उच्च्यावक (सं.), कथाकार ने धूर्त, वंचक आदि के अर्थ में इस शब्द का प्रयोग किया है । कदाचित् हिन्दी का 'उचक्का' शब्द इसी से विकसित - हुआ है। उच्चोली (१४८.१०) : [ देशी ]; झोली; पोटली; थैली । उत्थइय (७७.२१) : अवस्तृत (सं.); व्याप्त । उद्धया (३३.१९) : उद्धूता (सं.), गर्वोन्नत; ऊपर उठी हुई । उपज (१११.१९) : उत्पिंजल (सं.), १. व्याकुल; अतिशय आकुल; २. देवता के आकाश से उतरने के समय की प्रकाशधूसर स्थिति या वातावरण । उलएइ (६६.१४) : उपलागयति (सं.); मूलपाठ: 'उरे उलएइ' = फूल की माला कण्ठ में पहना देती है। उलुग्गसरीरो (२९४.२) : अवरुग्णशरीरः (सं.), बीमार; रुग्ण शरीरवाला; भग्न; नष्ट; त्रुटित । पालि में भी जर्जर या खण्ड-खण्ड होने के अर्थ में 'ओलुग्ग' शब्द का प्रयोग हुआ है (द्र. 'पालि-हिन्दीकोश': भदन्त आनन्द कौशल्यायन) ।
SR No.022622
Book TitleVasudevhindi Bharatiya Jivan Aur Sanskruti Ki Bruhat Katha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeranjan Suridevi
PublisherPrakrit Jainshastra aur Ahimsa Shodh Samsthan
Publication Year1993
Total Pages654
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy