SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 60
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अप्काय व अग्निकाय के शस्त्र अप्काय के कई शस्त्र बताये गये हैं, जिनके द्वारा यह अप्काय निर्जिव हो जाता है। 1. कुएँ से बाल्टी आदि में भरकर जल निकालने पर । 2. वस्त्र आदि से जल छानने पर। 3. जल से वस्त्र आदि धोने पर । 4. एक प्रकार का जल दूसरे प्रकार के जल में मिलाने पर, जैसे - नदी का जल सरोवर में मिलाने पर । 5. पानी में राख, सोड़ा, सर्फ आदि क्षार द्रव्य मिलाने पर । 6. स्वच्छ जल में गंदा जल मिलाने पर । इन कारणों से जल- जीवों की हिंसा होती है। इसी प्रकार अग्निकाय के शस्त्र होते हैं, जैसे 1. जलती हुई आग में बालू, मिट्ठी आदि डालने पर । 2. अग्नि में पानी डालने से । 3. विविध प्रकार की गैस आदि से आग बुझाने पर । 4. अग्नि में गीली घास आदि डालने पर ।
SR No.022583
Book TitleAcharang Sutram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijaysushilsuri, Jinottamsuri
PublisherSushil Sahitya Prakashan Samiti
Publication Year2000
Total Pages194
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_acharang
File Size41 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy