SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 230
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१२ ] तत्वार्थसूत्रजैनाऽऽगमसमन्वय : शीत, उष्ण, दंशमशक ), चर्या, शय्या, बध, रोग, तृणस्पर्श और मल ( जल्ल ), ये ग्यारह वेदनीय में गिनी जाती हैं 1 प्रश्न - भगवन् ! दर्शनमोहनीय कर्म में कितनी परीषह होती हैं ? उत्तर - गौतम ! एक दर्शनपरीषह ही गिनी जाती है । प्रश्न - भगवन् ! चारित्रमोहनीय कर्म में कितनी परीषह होती हैं ? — उत्तर - गौतम ! सात परीषद होती हैं - अरति, अचेल, स्त्री, निषद्या, याचना, आक्रोश और सत्कारपुरस्कार, यह सात चारित्रमोहनीय में होती हैं । - भगवन् ! अन्तराय कर्म में कितनी परीषह होती हैं ? प्रश्न - उत्तर प्रश्न - गौतम ! केवल एक अलाभ परीषह होती है । - — - भगवन् ! सात प्रकार के बन्धवालों के कितनी परीषह होती हैं ? उत्तर - - गौतम ! बाईसों परीषह होती हैं । किन्तु एक काल में अनुभव बीस परीषह का होता है । जिस समय में शोतपरीषह होती है उस समय उष्णपरीषह नहीं होती । जिस समय उष्णपरीषह होती है उस समय शीतपरीषह नहीं होती । जिस समय चर्यापरीषह की वेदना होती है उस समय निषद्या परीषह नहीं होती । जिस समय निषद्या परीषह होती है उस समय चर्या परीषह नहीं होती । प्रश्न - - भगवन् ! आठ प्रकार के बन्ध वालों के कितनी परीषह होती हैं ? - उत्तर - गौतम ! बाईसों परीषह ही होती हैं – दुधापरीषह, तृषा परीषह, शीत परीषद, दंशपरीषह, और मशकपरोषह से लगा कर अलाभ परीषह तक। इसी प्रकार आठ प्रकार के बंधवालों के तथा सात प्रकार के बन्धवालों के होती हैं। प्रश्न - भगवन् ! छह प्रकार के बंधवाले सरागछद्मस्थ के कितनी परीषह कही गई हैं। ? उत्तर - गौतम ! चौदह परीषह कही गई हैं और बारह परीषहों का एक साथ अनुभव होता है । जिस समय शीत परीषह होती है उस समय उष्णपरीषह नहीं होती, जिस समय उष्णपरीषह होती है उस समय शीतपरीषह नहीं होती । जिस समय चर्चा परीषह होती है उस समय शय्यापरीषह नहीं होती, जिस समय शय्या परीषह होती है उस समय चर्या परोषह नहीं होती ।
SR No.022531
Book TitleTattvartha Sutra Jainagam Samanvay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmaram Maharaj, Chandrashekhar Shastri
PublisherLala Shadiram Gokulchand Jouhari
Publication Year1934
Total Pages306
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy