SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 138
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१२६) [ षष्ठ परिच्छेद के टुकड़े नहीं दिये है; जो वीतराग होता है वह दयापात्र व्यक्तियों को परम कृपा से प्रेरित होकर अपने शरीर के मांस के टुकड़े दे देता है, जैसे बुद्ध | यहाँ बुद्ध दृष्टान्त संदिग्ध-उभय व्यतिरेक दृष्टान्ताभास है. क्योंकि बुद्ध में तो वीनगगता के अभाव की ( साध्य की ) व्यावृत्ति है और न दयापात्र व्यक्तियों को मांस के टुकड़े न देने रूप साधन की ही व्यावृत्ति है । अर्थात् यहाँ दृष्टान्न में साध्य और साधन की ही व्यावृत्ति है । अर्थात् यहाँ दृष्टान्त में साध्य और साधन दोनों के अभाव का निश्चय नहीं है । (७) अव्यतिरेक दृष्टान्ताभास न वीतरागः कश्चित् विवक्षितः पुरुषो वक्तृत्वात् यः पुनर्वीतरागो न स वक्ता यथोपलखण्ड इत्यव्यतिरेकः ॥७७॥ अर्थ- कोइ विवक्षित पुरुष वीतराग नहीं है क्योंकि वह वक्ता है; जो होता है वह वक्ता नहीं होता, जैसे 'पत्थर का टुकड़ा' दृष्टान्त अव्यतिरेक दृष्टांन्ताभास है, क्योंकि यहाँ जो व्यतिरेक व्याप्त बताई गई है, वह ठीक नहीं है । (८) अप्रदर्शित व्यतिरेक दृष्टान्ताभास अनित्यः शब्दः कृतकत्वादाकाशवदिन्यप्रदर्शितव्यतिरेकः ॥ ७८ ॥ अर्थ - शब्द अनित्य है क्योंकि कृतक है, जैसे आकाश । यहाँ आकाश दृष्टान्त अप्रदर्शितव्यतिरेक दृष्टान्ताभास है, क्योंकि इस दृष्टान्त में व्यतिरेकव्याप्ति नहीं बताई गई हैं ।
SR No.022434
Book TitlePramannay Tattvalok
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShobhachandra Bharilla
PublisherAatmjagruti Karyalay
Publication Year1942
Total Pages178
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy