SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 98
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अग्राज्य वदन (1) दीक्षित पिता प्रथम दीक्षित पुत्र-पुत्री हो तो भी उसको वंदन नहि करे | (2) दीक्षित माता - प्रथम दीक्षित पुत्र-पुत्री हो तो भी उसे वंदन नहि करे (3) बडा भाई दीक्षा में छोटा हो तो भी बडा भाई छोटे भाई को वंदन नहि करे ( बहन के सबंध मे भी इस प्रकार समझ लेना चाहिए । ) (4) रत्नाधिक- अपने से दीक्षा में छोटा हो तो उसको वंदन नहि करे. लेकिन माता-पिता या बडा भाई संसारी अवस्था में हो तो दीक्षित छोटे पुत्र / भाई को वंदन करे । वंदन के लिए अनवसर (1) वंदनीय आचार्य आदि धर्म चिंता मे हो । (2) वंदन करने पर लक्ष न हो अथवा खडे हो । (3) वंदनीय प्रमाद में हो क्रोध में या निद्रा में हो । (4) आहार करने की लिये या वडीनिति / लघुनीति जाने की तैयारी में हो । असमय पर वंदन करने से धर्म में अंतराय, वंदन पर अलक्ष, क्रोध, रोग इत्यादि उत्पन्न होता है, इसलिए वंदन का अवसर जानकर वंदन करे | वंदन करने का अवसर (1) गुरु महाराज शांत व अप्रमत्त बैठे हो । (2) आसन पर बैठे हो । (3) 'छंदेण' इत्यादि कहने के लिए तैयार हो । छंण आदि का अर्थ 'खामेमि' 'देव गुरु पसाय' इस प्रकार प्रश्न का उत्तर देने को तैयार हो तब बंदन करना । 81 पदार्थ प्रदीप
SR No.022363
Book TitlePadarth Pradip
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnajyotvijay
PublisherRanjanvijay Jain Pustakalay
Publication Year132
Total Pages132
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy