SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 561
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ व्याख्यान ५९ वां ___ कारक समकित तथा कार्यं गुरोर्वाक्यं, यथा प्रवचनाच्छ्रुतम् । तपोव्रतादिकं सर्व, सेवनात् कारको मतः ॥१॥ भावार्थ:- इस प्रकार प्रवचन (सिद्धान्त) से सुना हो उसी प्रकार गुरु के वचनों को अंगीकार कर तप, व्रत आदि सर्व आचरण करना चाहिये । ऐसा करना कारक समकित कहलाता है। इस सम्बन्ध में नीचे लिखी काकजंघ और कोकाश की कथा प्रसिद्ध है___ काकजंघ और कोकाश की कथा सोपारक नगर में विक्रम नामक राजा था । उसी नगर में सोमिल नामक एक रथकार (सुथार) रहता था। वह सब रथकारों का अग्रेसर (अगुआ) था । उसके देविल नामक पुत्र था तथा उसी सोमिल की दासी के ब्राह्मण से उत्पन्न हुआ कोकाश नामक पुत्र था । वह सोमिल अपने पुत्र देविल को सदैव बड़े प्रयास से अपनी विद्या सिखाया करता था । कहा हैं किपितृभिस्ताडितः पुत्रः, शिष्यश्च गुरुशिक्षितः । घनाहतं सुवर्णं च, जायते जनमण्डनम् ॥१॥
SR No.022318
Book TitleUpdesh Prasad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijaylakshmisuri, Sumitrasinh Lodha
PublisherVijaynitisuri Jain Library
Publication Year1947
Total Pages606
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy