SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 237
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ किसी के विनाश आदि का विचार करना । मन में अशुभ विचार करने से अशुभ कर्मों का आस्रव होता है और मन को मैत्री आदि भावों से भावित करने पर शुभ कर्मों का आस्रव होता है । २. वचन योग - वाणी से किसी को बुरा-भला कहना, किसी को अपशब्द कहना । वचन को शुभाशुभ प्रवृत्ति से शुभाशुभ कर्मों का प्रस्रव होता है । ३. काय योग -- काया से किसी को कष्ट देना । किसी का अहित करने से अशुभ कर्मों का प्रस्रव होता है । २५ प्रसत् क्रियाएँ- - १ कायिकी क्रिया — कामवासना आदि दुष्ट भावों के लिए काया से प्रवृत्ति करना, कायिकी क्रिया कहलाती है। इसके दो भेद हैं काया से (i) सावद्य अनुपरांत क्रिया -- मिथ्यादृष्टि तथा प्रविरतसम्यगदृष्टि जीवों की काया से होने वाली चेष्टाओं को सावद्य अनुपरत क्रिया कहते हैं । . (ii) दुष्प्रयुक्त कायिकी क्रिया — प्रशुभयोग वाले जीवों की इष्ट वस्तु में राग व अनिष्ट वस्तु में द्वेष की क्रिया दुष्प्रयुक्त कायिकी क्रिया कहलाती है । २. प्राधिकरणकी क्रिया --हिंसा के साधनभूत तलवार, बंदूक आदि को तैयार करना, करवाना अथवा उपयोग करना, इत्यादि क्रिया । ३. प्राद्वेषिकी — क्रोधादि से उत्पन्न द्वेष - पूर्वक की गई शान्त सुधारस विवेचन- २१५
SR No.022305
Book TitleShant Sudharas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnasenvijay
PublisherSwadhyay Sangh
Publication Year1989
Total Pages330
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy