SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 466
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सुभाषित ३ जो काम गुणों को जीत लेते हैं वे काम से काम को दूर करते हुए वे ( भोगों) में भी नहीं लिपटते हैं । वास्तव में प्राप्त हुए ४२५ मुक्त हैं । काम गुणों (२-७४) काम भोगों में सदा डूबा रहता हुवा मनुष्य धर्म को नहीं पहचान सकता है । वीर भगवान ने कहा है कि उस महामोह में जरा सा भी प्रमाद न करना चाहिए। शांति के स्वरूप का और मृत्यु का विचार करके तथा शरीर को नाशवान जानते हुए कुशल पुरुष कैसे प्रमाद कर सकता है ? ( २ - ८४ ) सभी प्राणों को प्रायुष्य तथा सुखप्रिय है एवं दुःख तथा वध श्रप्रिय या प्रतिकूल हैं । वे जीवन की इच्छा वाले और जीवन को प्रिय मानने वाले हैं। प्रमाद के कारण से प्राणों को अभी तक जो व्यथा दी है उसे बराबर समझकर फिर से वैसा न करना, इसी का नाम सच्ची समझ है और यही कर्मों की उपशांति है । भगवान के द्वारा दी गई इस समझ को समझता हुवा और सत्य के लिए प्रयत्नशील बना हुआ मनुष्य कोई भी पाप नहीं करता है और न कराता है कारण कि पाप कर्म मात्र में किसी न किसी जीव वर्ग की हिंसा या द्रोह रहा हुवा है । (२, ८०, ६–७ ) ५२ जो अहिंसा में कुशल है और जो बंधन में से मुक्ति प्राप्त करने के प्रयत्न में लगा हुवा है, वही सच्चा बुद्धिमान है | (२-१०२ ) प्रमाद और उसके फलतः काम गुणों में श्रासक्ति यही
SR No.022235
Book TitleAdhyatma Kalpdrumabhidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorFatahchand Mahatma
PublisherFatahchand Shreelalji Mahatma
Publication Year1958
Total Pages494
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Book_Gujarati
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy