SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 68
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ४५ ) झरोखे में बैठ कर नगरकी शोभा देख रहा था । इतने ही में नगरमेंसे बाहिर निकलता हुआ यात्रियोंका पवित्र संघ उसकी दृष्टिमें आया । राजाने अपने एक सेवकसे पूछा कि " यह क्या है ? " सेवकने वहां जाकर ज्ञात किया व पुनः वापस आकर राजासे निवेदन किया कि " हे महाराज ! यह शंखपुर (शंखेश्वर) से आया हुआ संघ विमलाद्री नामक महातीर्थ (पालीताणा ) को जाता है. ܕܕ यह सुन कौतुक वश राजा उस संघ में गया, वहां श्रुतसागर नामक आचार्यको देखकर वंदना करी और शुद्ध परिणामसे पूछा कि, " इस जगत में विमलागी यह कौन है ? यह तीर्थ कैसे हुआ तथा इसका क्या माहात्म्य है !" क्षीराव नामक महालब्धि धारक आचार्य श्रुतसागर सूरीने राजाके वचन सुनकर कहा " हे राजन् ! धर्म ही से इष्ट मनोरथकी सिद्धी होती हैं, कारण कि जगत में धर्म एक मात्र सारभूत है, धर्मो में भी अर्ह - प्रणीत धर्म श्रेष्ठ है और उसमें भी तच्चश्रद्धात्नरूप समकित श्रेष्ठ है । कारण कि समकित बिना समस्त अज्ञानकृष्ट रूप क्रियाएं बांझ वृक्षकी भांति निष्फल है । तच्चश्रद्धानरूप समकितमें वीतराग देव, शुद्ध प्ररूपक गुरू तथा केवलिभाषित धर्म ये तीन तत्र आते हैं । इन तीनों तच्चोंमें वतिराग देव मुख्य हैं। सर्व वीतरागों में प्रथम युगादशि श्री ऋषभदेव भगवान हैं । इन
SR No.022197
Book TitleShraddh Vidhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnashekharsuri
PublisherJain Bandhu Printing Press
Publication Year1930
Total Pages820
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari & Book_Gujarati
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy