SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 214
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दातृलक्षणविधिः अनेक प्रकारके पापोंसे छुडाकर पुण्यप्रदान करनेके लिए भी यही पात्र समर्थ है, इस प्रकार पात्रके आगमनमें अद्वितीय आनंदको प्राप्त करना इसे मुनिगण श्रद्धा नामक गुण कहते हैं ॥ ८ ॥ तुष्टिमाह. यथा चंद्रोदये जाते वृद्धिं याति पयोनिधिः ॥ सतां हृदयतोषाब्धिमुनिचंद्रोदये तथा ॥ ९ ॥ अर्थ-जिस प्रकार चंद्रके उदय होनेपर समुद्र उमड आता है उसी प्रकार मुनिरूपी चंद्रके उदय होनेपर सज्जनोंके चित्तमें संतोषरूपी समुद्र उमड आता है । इसे तुष्टिगुण कहते हैं ॥९॥ १ भक्तिमाह. आभुक्तर्मुनिसन्निधौ शुभमतिः स्थित्वा विशोध्यामला- । नाहारान्परिहार्य वीक्ष्य सततं मार्जारकीटादिकान् ॥ भुक्त्यंते परिणम्य साधुहृदि संतृप्तो भवेद्यः पुमान् । दाता तन्मुनिसेवनेयमुदिता भक्तिश्च सा पुण्यदा ॥१०॥ अर्थ-पुण्यवान् श्रावक जबतक तपोधनमुनियोंका आहार हो तबतक बहुत विनयके साथ उनके पासमें खडे होकर आहारशोधन कर उनके हाथमें निर्मल भोजनको देवें । सदा मुनियोंके आहारमें विघ्न करनेवाले मार्जार क्रिमिकीटादिकको पासमें नहीं आने देता है । निरंतराय भोजन होने के बाद संतुष्ट होकर तृप्त होता है । ऐसा जो निर्मल चित्तवाला श्रावक जब इस प्रकार की मुनिसंवा करता है उसे जाक्ति कहते है, रही पुण्यप्रदान करनेवाली है। वही भक्त उत्तमदाता है ॥ १० ॥ TAINMENT १ जिने जिनागमे सूरौं तपःश्रुतपरायणे । सनावशुद्धिसंपन्नोऽनुरागो भक्तिरुच्यते ॥ .
SR No.022013
Book TitleDan Shasanam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovindji Ravji Doshi
Publication Year1941
Total Pages380
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy