SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 186
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir आकांक्षादि-विचार १२५ 'शाब्दबोध' में स्वतंत्र रूप से 'तात्पर्य' को भी अनिवार्य कारण नहीं माना जा सकता । तुलना करो - "तात्पर्य- गर्भाकांक्षा-ज्ञान-कारणत्वावश्यकतया आकांक्षा घटकतयैव तात्पर्यज्ञानं हेतु:, न तु स्वातन्त्र्येण, इत्याहु: " ( तर्क प्रकाश से न्यायकोश में उद्धत ) । यहाँ यह ध्यान देने की बात है कि लघुमंजूषा ( पृ० ५२५ ) के इस प्रकरण में नागेश ने भी 'तात्पर्य ' को ' शाब्दबोध' में हेतु मानने का स्पष्ट रूप से खण्डन किया है । द्र०—" अस्मादर्थद्वय विषयको बोधो जायते, तात्पर्यं तु क्वेति न जानीमः' इति सर्वजनानुभवविरोधात् न तस्य ( तात्पर्यस्य ) हेतुत्वम् " । परन्तु यहाँ उन्हीं उक्तियों के साथ 'तात्पर्य' को ‘शाब्दबोध' में हेतु माना गया है । यदि दोनों के प्रणेता नागेश ही है तो इस प्रकार के स्पष्ट विरोध का कारण समझ में नहीं आता । For Private and Personal Use Only
SR No.020919
Book TitleVyakaran Siddhant Param Laghu Manjusha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagesh Bhatt, Kapildev Shastri
PublisherKurukshetra Vishvavidyalay Prakashan
Publication Year1975
Total Pages518
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy