SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ १३४ ] भाभावादा। श्रोघपमाणं ण पाति त्ति जाणावणटुं सुत्ते संखन णिसो को। णपुंसयवेद उवसामगा पंच ५, खवगा दस १०॥ इथिवेद णपुंसय वेदे पमत्ता अपमत्ता च ऐत्तिया चेव होति त्ति संपहि ( संप्रति ) उवएसो णत्थि । पृ० ४१६ । __ अर्थ-प्रमत्त संयत गुणस्थान से लेकर अनिवृत्ति बादर सांप रायिक प्रविष्ट उपशमक और क्षपक गुण स्थानक तक (नपुंसक ) जीव द्रव्य प्रमाण की अपेक्षा कितन हैं ? संख्यात हैं । ॥ १३० ॥ पृ०४८ ॥ मूलम्-सजोगिकवली अोध ॥ सू० १३४ ॥ टीका-सव्यपरत्थाण पथदं ( अल्पवहुत्वं प्रकृतं ) । सम्वत्थावा रणपुंसय वेदुधसामगा. ( सि ) खवगा संखज गणा । इथि दुव. सामगा तत्तिया चव, तसिं खवगा संखजगुणा । पुरिस बदुवसा मगा संखज गुणा । तसिं खबगा संखज गुणा । गापुंसय वंद। अमत्त संजदा संखजगुणा. तम्हि चव पमत्तसंजदा संखज गुणा, इस्थिवदे अप्पमत संजदा संखज गुणा, तम्हि चर पमत्तसंजदा संखेन्ज गुणा । सजोगि कवली संखज्ज गुणा । (पृ ४२२) इन सव सूत्र पाठो से स्पष्ट है कि-पुरुष १८ स्त्री २० और नपुंसक १० क्षपक श्रेणी करते हैं एवं मोक्ष में जाते हैं। (षट खंडागम-जीवस्थान-द्रध्यप्रमाणुगम, धवला टीका, मुद्रित पुस्तक ३ रा) वीसा नपुंसगवेया, इत्थीवेया य हुंति चालीसा। पुंवेदा अडयाला, सिद्धा इक्कम्मि समयाम्मि ॥ अर्थ-एक समय में एक साथ में षंढ २०, स्त्री ४०, और परुष ४८ सिद्ध होते हैं । माने-स्त्री और नपुंसक भी मोक्ष में जाते हैं। . इन सब पाठों से निर्विवाद सिद्ध है कि दिगम्बर शास्त्र स्त्री. दीक्षा और स्त्री-मुक्ति के पक्ष में हैं। दिगम्बर-यह तो मानना ही पड़ेगा. कि स्त्री केवलिनी बनती है तो तीर्थंकर भी बन सकती है ! जैन-यद्यपि एसा होता नहीं है किन्तु अनन्त काल व्यतीत होने के बाद कभी स्त्री भी तर्थिकर हो जाती है । मगर उस घटना For Private And Personal Use Only
SR No.020729
Book TitleShvetambar Digamber Part 01 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarshanvijay
PublisherMafatlal Manekchand Shah
Publication Year1943
Total Pages290
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy