________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कर्नाटक आर्टस् कॉलेज, भारवाड के प्राकृत विभाग प्रमुख डॉ. के. बी. खडबडी, एम्. ए. पी-एच्. डी. ने प्रस्तुत पुस्तक को पुरस्कार दे कर समिति के कार्य को उत्तेजना दी है । एतदर्ष हम उनके मनःपूर्वक आभारी है ।
प्राकृत भाषा द्वितीया परीक्षा पास तथा प्री-डिग्री और बी. ए. पार्ट फर्स्ट ( या सत्सम कक्षा ) के विद्यार्थियों को प्राकृत प्राज्ञ परीक्षा में बैठाकर अध्यापक तथा प्राध्यापक समिति के कार्य आगे बढावें यही सदिच्छा है ।
पापों ९ जून १९७२
पं. बदरीनारायण शुक्ल 'जैन सिद्धान्ताचार्य, सर्वदर्शनशास्त्री'
मन्त्री तथा परीक्षाधिकारी श्री प्राकृत भाषा प्रचार समिति, पाथर्डी
जि. अहमदनगर (महाराष्ट्र)
For Private And Personal Use Only