SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ३० मीराँबाई जाति ही ते जाति कैसी जाहि को है जाति चेरी, तो सों ह्रौं रिसानी मेरी मां सों न रिसाहिरी । 'लाज गहु, लाज गहु'- लाज गहिबे को रही, पंच हँसि हैं री हौं तो पंचन त बाहिरी ॥ परंतु इतने से भी जनता के कवि हृदय को संतोष न हुआ। अस्तु, सादृश्य की इस भावना को और आगे बढ़ाकर उसने मीरों को ब्रज-गोपी का अवतारनिश्चित किया । मीराँ के नाम से प्रसिद्ध कितने ही पदों में इस बात की ओर संकेत मिलता है । यथा : मेरे प्रीतम प्यारे राम ने लिख भेजूँ री पाती ॥ टेक ॥ स्याम सनेसो कबहुँ न दीन्हों, जान बूझ गुरु बाती ॥ Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir X X X X X X तुम देख्याँ बिन कल न परत है, हियो फटत मोरी छाती ॥ मीरा कहे प्रभु कब रे मिलोगे पूर्व जनम के साथी | [ मी० शब्दा० वे०प्र० ५०२१] और भी राणा जी म्हारी प्रीत पुरबली मैं क्या करूँ । ८ राम नाम बिन घड़ा न सुहावे, राम मिले मेरा हियरा ठराय || [ मी० शब्दा० पृ० ३५ और भी हेली म्हाँसू हरि बिन रह्यो न जाय । XX X X पूर्व जन्म की प्रीत पुराणी, सो क्यूँ छोड़ी जाय । मीरा के प्रभु गिरधर नागर और न श्रावे म्हाँरी दाय ॥ [मी० शब्दा० पू० ३८ ] और एक पद में तो स्पष्ट रूप से लिखा मिलता है कि पूरब जनम की मैं हूँ गोपी का अधविच पड़ गयो झोलो रे । तेरे कारण सब जग त्यागो, अब मोहे कर सों लो रे || मीरा के प्रभु गिरधर नागर, चेरी भई बिन मोलो रे ॥ [ राग कल्पद्रुम प्रथम भाग पृ० ३२७ For Private And Personal Use Only
SR No.020476
Book TitleMeerabai
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreekrushna Lal
PublisherHindi Sahitya Sammelan
Publication Year2007
Total Pages188
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy