SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 16
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir (१३) सोचा पुण्ययोगसे इन महात्माका विनाबुलाये यहां आना हुआ है और ये दुष्ट लोग गुण अवगुणका विचार न करके पापपुण्यको भी कुछ न गिनकर स्वर्ग नर्ककी भी कुछ दरकार न रखते हुए मदान्ध होकर हमारे पूजनीय अतिथिका पराभव कर रहे हैं तो ऐसा अन्याय हम कैसे देख सके ? संसारमें दुष्टको शिक्षा देना और शिष्टका सन्मान करना यह एक उत्तम न्यायमार्ग है। इससे धर्मका सत्कार और अधर्मका तिरस्कार होता है । इस लिये शीघ्र ही इन उद्धतोंको इनके कर्मका फल देना ही चाहिये ! __ यह सोचकर देवताने उनकी मुशकें बांधली और खूब मारा, दुर्विनीतोंका हाल बहुत बुरा हुआ । बहुत देरतक भी जब वे घरोंमें न जा सके तो उनके मातपिता वगैरह उन्हें ढूंढते हुए वहाँ आये, देखा तो मुंहसे रुधिर प्रवाह For Private And Personal Use Only
SR No.020445
Book TitleKshama Rushi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLalitvijay
PublisherAtmtilak Granth Society
Publication Year1921
Total Pages48
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy