SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 214
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir मेघदूतम् जोड़-जोड़ रावण के बाहुओं ने हिला डाले थे, जिसमें देवताओं की स्त्रियाँ अपना मुँह देखा करती हैं। विद्युत्वन्तं ललितवनिताः सेन्द्रचापं सचित्रा: संगीताय प्रहतमुरजाः स्निग्धगम्भीरघोषम् । उ० मे० 1 यदि तुम्हारे साथ बिजली है तो उन भवनों में भी चटकीली नारियाँ हैं, यदि तुम्हारे पास इन्द्रधनुष है, तो उन भवनों में भी रंग-बिरंगे चित्र लटके हुए हैं। यदि तुम मृदुगंभीर गर्जन कर सकते हो तो वहाँ भी संगीत के साथ मृदंग बजते हैं। 679 वैभ्राजाख्यं विबुधवनितावारमुख्या सहाया बद्धालापा बहिरुपवनं कामिनो निर्विशन्ति । उ० मे० 10 कामी लोग देवस्त्रियों (अप्सराओं) के साथ बातें करते हुए वैभ्राज नाम के बाहरी उपवन में विहार किया करते हैं। सभ्रूभंगप्रहितनयनैः कामिलक्ष्येष्वमोघैः स्तस्यारम्भश्चतुरवनिताविभ्रमैरेव सिद्धः । उ० मे० 14 वहाँ की छबीली चतुर स्त्रियाँ जो अपने प्रेमियों की ओर बाँकी चितवन चलाती हैं, उसी से कामदेव अपना काम निकाल लेता है। 11. सीमन्तिनी - [ सीमन्त + इनि + ङीप् ] स्त्री, महिला । श्रोष्यत्यस्मात्परमवहिता सौम्य सीमन्तिनीनां कान्तोदन्तः सुहृदुपनतः संगमात्किंचिदूनः । उ० मे० 42 मित्र के मुँह से पति का संदेश पाकर स्त्रियों को अपने प्रिय के मिलन से कुछ कम सुख थोड़े ही मिलता है। For Private And Personal Use Only 12. स्त्री - [स्त्यायेते शुक्रशोणिते यस्याम् - स्त्यै + ड्रप् + ङीप् ] नारी, औरत, पत्नी । यः पण्यस्त्रीरति परिमलोद्गारिभिर्नागराणांउद्दामिनि प्रथयति शिलावेश्मभिर्यौवनानि । पू० मे० 27 पहाड़ की गुफाओं में से उन सुगंधित पदार्थों की गंध निकल रही होगी जो वहाँ के छैले वेश्याओं के साथ रति करने के समय काम में लाते हैं।
SR No.020427
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages441
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy