SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 380
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra 368 www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कालिदास पर्याय कोश 6. कामिनी : - [ कम् + णिनि] प्रेम करने वाली, स्नेहमयी, प्रिय स्त्री । परिवृद्ध राग मनुबन्ध सेवया मृगया जहार चतुरेव कामिनी । 9/69 दशरथ का मन आखेट व्यसन ने उसी प्रकार लुभा लिया, जैसे कोई स्त्री अपने पति की सेवा करके उसे वश में कर लेती है । कामिनी सहचरस्य कामिनस्तस्य वेश्मसु मृदङ्गनादिषु । 19/5 वह कामी राजा कामिनियों के साथ उन भवनों में दिन-रात रहने लगा, जिनमें बराबर मृदंग बजते रहते थे । 7. गृहिणी : - [ गृह + इनि + ङीष् ] गृहस्वामिनी, पत्नी, गृहपत्नी । तामिन्तकन्यस्तबलिप्रदीपामन्वास्य गोप्ता गृहिणी सहाय: | 2/24 राजा दिलीप अपनी पत्नी के साथ बहुत देर तक नंदिनी की सेवा और पूजा करते रहे । गृहिणी सचिवः सखी मिथः प्रिय शिष्या ललिते कला विधौ । 8/67 तुम्हीं मेरी स्त्री थी, सम्मति देने वाली थी, एकांत की सखी थी और गान विद्या आदि कलाओं के ललित कार्यों में शिष्या थी । लौल्यमेत्य गृहिणीपरिग्रहान्नर्तकीष्वसुलभासु तद्वपुः । 19/19 जब कभी रानियाँ (पत्नियाँ) उसे रोक लेतीं, तब नर्तकियों के न मिलने से विरह कातर हो जाता और नर्तकी का चित्र बनाने लगता । 8. जाया :- [जन् + यक् + टाप्, आत्व] पत्नी । अथ प्रजानामधिपः प्रभाते जायाप्रति ग्राहित गन्ध माल्याम् | 2/1 दूसरे दिन प्रातःकाल राजा दिलीप की पत्नी सुदक्षिणा ने पहले फूल, माला चंदन लेकर नंदिनी की पूजा की। प्रथमपरिगतार्थस्तं रघुः संनिवृतं विजयिनमभिनन्द्य श्लाघ्यजायासमेतम् । 7/71 रघु को यह समाचार पहले ही मिल चुका था । इसलिए उन्होंने सुंदर पत्नी के साथ आए हुए विजयी अज का स्वागत किया । रत्नाकरं वीक्ष्य मिथः स जायां शमाभिधानो हरिरित्युवाच। 13/1 For Private And Personal Use Only तथा राम कहलाने वाले विष्णु भगवान्, समुद्र को देखकर एकांत में अपनी पत्नी सीताजी से बोले । . किमात्मनिर्वाद कथामुपेक्षे जायामदोषामुत संत्यजाममि । 14/34
SR No.020426
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy