SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 314
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra 302 www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कालिदास पर्याय कोश प्रतापोऽग्रे ततः शब्दः परागस्तदनन्तरम् । 4 / 30 इस प्रकार आगे-आगे उनका प्रताप चलता था, पीछे उनकी सेना का कोलाहल सुनाई पड़ता था, तब धूल उड़ती दिखाई देती थी । 2. पांसु : - [पंस् (श्) + कु, दीर्घः ] धूल, गर्द, चूरा । तस्याः खुरन्यासपवित्र पांसुमपांसुलानां धुरि कीर्तनीया । 2/2 नंदिनी चली जा रही थी और उसके खुरों से उड़ी हुई धूल मार्ग को पवित्र करती जा रही थी । 3. रज : - (पुं०) [रज् + असुन्, न लोप: ] धूल, रेणु, गर्द । रजोभिस्तुरगोत्कीर्णैरस्पृष्टालक वेष्टनौ । 1/42 घोड़ों के खुरों से उठी हुई धूल न तो देवी सुदक्षिणा के बालों को छू पाती थी और न राजा दिलीप की पगड़ी को । रजः कणैः खुरोद्भूतैः स्पृशद्भिर्गात्रमन्तिकात्। 1 / 85 नंदिनी के आते समय उसके खुरों से उड़ी हुई धूल के लगने से राजा दिलीप वैसे ही पवित्र हो गए। रजोभिः स्यन्दनोद्धूतैर्गजैश्च घनसंनिभैः । 4/29 रघु के रथों के चलने से जो धूल ऊपर उड़ी, उसने आकाश को पृथ्वी बना दिया । सेना के काले-काले हाथी बादल जैसे लग रहे थे । मुरलामारुतोद्धूतमगमत्कैतकं रजः । 4/55 मुरला नदी की ओर से आने वाले वायु के कारण जो केवड़े के फूलों की धूल उड़ रही थी । शार्ङ्गकूजित विज्ञेय प्रतियोधे रजस्यभूत् । 4/62 सेना के चलने से इतनी धूल उड़ी कि केवल धनुष की टंकार से ही सैनिक लोग शत्रु को पहचान पाते थे । रजो विश्रामयन्राज्ञां छत्रशून्येषु मौलिषु । 4 / 85 उठी हुई धूल पीछे-पीछे चलने वाले हारे हुए राजाओं के छत्र-रहित मुकुटों पर बैठती चलती थी। For Private And Personal Use Only निवेशयामास विलंघिताध्वा क्लान्तं रजोधूसर केतु सैन्यम् । 5/42 अपनी उस थकी हुई सेना का पड़ाव डाला, जिसकी पताकाएँ मार्ग की धूल लगने से मटमैली हो गई थीं।
SR No.020426
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy