SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir - (१८) १३. नमो स्थु णं (शक्रस्तव) सुत्तं । नमो स्थु णं अरिहंताणं भगवंताणं ।--नमस्कार हो अरिहन्त भगवन्तों को। आइगराणं-वे धर्म की आदि के करनेवाले तित्थयराणं--तीर्थ(संघ) की स्थापना करनेवाले और सयंसंबुद्धाणं ।- स्वयं बोध को पाये हुए हैं, पुरिसुत्तमाणं--पुरुषों में उत्तम हैं पुरिससीहाणं--पुरुषों में सिंह के समान निर्भय हैं, पुरिसवरपुंडरीआणं--पुरुषों में श्रेष्ठ पुंडरीककमल के समान निलेप हैं, पुरिसवरगंधहस्थीणं ।--पुरुषों में गन्धहस्ती के समान सहनशील या कर्मरूप वैरियों को हठाने में बडे पराक्रमी हैं, लोगुत्तमाणं--लोगों में उत्तम हैं, लोगनाहाणं--लोगों के नाथ हैं, लोगहियाणं--लोगों का निःस्वार्थ हित करनेवाले हैं लोगपईवाणं--लोगों में ज्ञान से दीपक के समान प्रकाश करनेवाले हैं लोगपज्जोअगराणं ।--लोक में ज्ञान से सूर्य के समान मिथ्यान्धकार का नाश करके प्रकाश करनेवाले हैं. For Private And Personal Use Only
SR No.020303
Book TitleDevasia Raia Padikkamana Suttam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayantvijay
PublisherAkhil Bharatiya Rajendra Jain Navyuvak Parishad
Publication Year1964
Total Pages188
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy