________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[ घ] है। गुजरात में पालनपुर, पाटण, अहमदाबाद, सूरत खंभात, जामनगर, बम्बई आदि नगरों में आपकी स्वर्गतिथि आश्विन बदी २ (गुजराती भा० ब० २) दादा दूज नाम से प्रसिद्ध है
और मेला भरा जाता है तथा कई स्थानों में जयन्तियाँ मनायी जाती हैं।
इन चारों दादा साहबके ऐतिहासिक शोध पूर्ण अलग अलग जीवन चरित्र हिन्दी में श्रीयुत अगरचन्दजी भँवरलालजी नाहटा ने प्रकाशित किये हैं, जिनके गुजराती में अनुवाद भी प्रकाशित हुये हैं। विशेष जानने के इच्छुक महानुभावों को उन ग्रन्थों का अवलोकन करना चाहिये।
इन परमोपकारी चार दादा गुरुदेवों की चार पूजाएं करते हुये भक्तजन इच्छित प्राप्त करें एवं शासन प्रभावना में समर्थ बनें इस भावना को रखते हुये 'श्रीदादागुरुदेव की जय" कहकर विराम लेता हूं।
प्रार्थी श्री दादागुरुदेव का सेवक
कान्तिसागर ( मोकलसर-मारवाड़)
For Private And Personal Use Only