SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 426
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir स्त्री-रोगोंकी चिकित्सा-नष्टार्तव । ३६५ प्रत्येक कारणकी पहचान । पहला कारण । (१) अगर शरीरमें खूनकी कमी होने या खूनके सूख जानेसे मासिक धर्म होना बन्द हुआ होगा, तो स्त्रीका शरीर कमजोर और बदनका रङ्ग पीला होगा। खूनकी कमीके कारण । (१) अधिक परिश्रम करना । (२) भूखा रहना या उपवास करना । (३) मवाद नाशक रोग होना । (४) गुलाब प्रभुति ज़ियादा पीना। (१) शरीरसे खूनका निकलना । खून बढ़ानेवाले उपाय । (१) पुष्टिकारक भोजन । (२) मुर्गीका अधभुना अण्डा । (३) मोटे मुग का शोरवा । (४) जवान बकरीका मांस । (५) दूध, घी और मीठा ज़ियादा खाना । (६) सोना और आराम करना। (७) विशेष तरीके स्थान में नहाना । सूचना-अगर खून सूख गया हो, कम हो गया हो, तो पहले पुष्टिकारक और रक्त-वृद्धि-कारक आहार-विहार या औषधियाँ सेवन कराकर, खून बढ़ा लेना चाहिये । इसके बाद मासिक धर्म खोलनेके उपाय करने चाहिये। ___नोट-हमारे वैद्यकमें भी रस, रक आदि बढ़ानेवाले अनेक पदार्थ लिखे हैं। जैसे (१) अनार प्रसुति खून बढ़ानेवाले फल खाना । (२) पका हुआ दूध मिश्री मिलाकर पीना । For Private and Personal Use Only
SR No.020158
Book TitleChikitsa Chandrodaya Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHaridas
PublisherHaridas
Publication Year1937
Total Pages720
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy