SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 210
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org १५४ विकृतिविज्ञान nephritis) कहते हैं और दूसरे को शल्यवृक्क ( surgical kiney ) या नाभ्य सपूय वृक्कपाक ( focal suppurative nephritis ) कहते हैं । -- सपूय वृक्कपाककारी जीवाणुओं का वृक्क तक प्रवेश ३ मार्गों द्वारा सम्भव है। १. रक्तधारा द्वारा जब कि शरीर में कहीं भी पूयिक केन्द्र बन गया हो । २. अधोमूत्रमार्ग के उपस्रष्ट हो जाने से कोई आरोही उपसर्ग हो जो वृक्क तक पहुंच जावे । ३. गवीनियों ( ureters ) में खराबी आ जाने से । यह तभी सम्भव है जब कि बस्ति में मूत्र रुक जावे गवीनीमुख दूषित हो जावें और मूत्र उनमें होकर ऊपर की ओर चढ़े । किसी भी कारण से सही उपसर्गकारी जीवाणु वृक्कों तक पहुँचते हैं और सपूयवृक्क अथवा वृक्कपाक उत्पन्न करते हैं । अब नीचे हम दोनों प्रकार के सपूय वृक्कपाकों का आवश्यक विवरण प्रकाशित करते हैं:: Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्रसर सपूय वृक्कपाक या पूयरक्तीयवृक्क १. इस रोग के उत्पादक जीवाणु ३ हैं--अ-पुंजगोलाणु, आ-मालागोलाणु तथा इ - फुफ्फुसगोलाणु | इन तीनों में से कोई भी रक्तधारा में प्रवाहित होता रहता है और जब वह वृक्ककेशालों में पहुँचता है तो वहाँ उसे पकड़ लिया जाता है । पुंजगोलाणु अस्थिमज्जा पाक, विधि, कारबंकिल या तीव्र दण्डाण्वीय हृदन्तःपाक द्वारा रक्त में प्रवाहित होते हैं । २. दोनों वृक्कों में उपसर्ग एक साथ जाता है और दोनों में ही असंख्य छोटी छोटी श्यामाकसम ( miliary ) विद्रधियाँ बन जाती हैं । इन विद्रधियों के केन्द्र आपीत एवं सपूय होते हैं जिनके चारों ओर अधिरक्तता के कारण लाली छाई रहती है । ये विधियाँ बाह्यक में प्रायः मिलती हैं इतनी मज्जक में नहीं पर जब मज्जक में मिलती हैं तो उनकी संख्या कम नहीं होती । ३. मूत्र में पूय नहीं पाया जाता। जब तक विधियाँ बड़ी होकर वृक्कमुख में खुलने योग्य होती हैं उससे पूर्व ही पूयरक्तता ( pyaemia ) के कारण रोगी इहलोक से परलोक की ओर गमन कर जाता है । ४. उपरोक्त जीवाणु अन्तःशल्य ( emboli ) के रूप में कार्य करते हैं उनके चारों ओर मृत ऊति का कटिबन्ध रहता है जिसके चारों ओर अत्यधिक व्रणशोथात्मक प्रतिक्रिया देखी जाती है । नाभ्य सपूयवृक्कपाक या शल्यवृक्क इसके ३ विभाग बनाये गये हैं : -- १. वृक्कमुखवृक्कपाक ( pyelonephritis ) २. वृक्कमुखपाक ( pyelitis ) ३. सपूयवृक्कोत्कर्ष ( pyonephrosis ) For Private and Personal Use Only
SR No.020004
Book TitleAbhinav Vikruti Vigyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaghuveerprasad Trivedi
PublisherChaukhamba Vidyabhavan
Publication Year1957
Total Pages1206
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy