SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 24
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गुरू वंदन गरम पानी माता पिता के चरण स्पर्श पाँच महाव्रतधारी साधु-साध्वीजी भगवंतों के चरणों में हमें वन्दना करनी चाहिए। जिससे पापों की निकंदना होती है। श्री कृष्ण महाराजा ने 18000 साधूओं को भाव श्रद्धा पूर्वक बदन किए जिसके प्रभाव से 7वीं नरक के योग्य कर्मों को 4 नरक तोड़कर 3री नरक योग्य हो गये। पानी छानकर फिर उसे उबालना चाहिए। पानी को चाय की तरह 3 उबाले लाकर गरम करना चाहिए। आजकल डॉक्टर भी गरम पानी पीने हेतु कहते है जबकि परमपिता प्रभु ने बताया कि उबले पानी में अमूक घंटे तक नये जीव पैदा नहीं होते है ऐसा पानी ठण्डा करके हमें (अनुकुलतानुसार) वापरना चाहिए। वेस्ट यूज नहीं करना कम से कम उपयोग करते निर्वाह करना चाहिए। प्रतिदिन प्रात: उठकर माँ-बाप के चरणों में गिरकर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए उनकी कृपा से हमें कार्यों में सफलता मिलती है। तीर्थकर प्रभूवीर भी माँ-बाप का विनय-औचित्य करते थे। तो हम क्यों नहीं? क्या हम भुलसकते है? तीर्थ यात्रा रात्रि चिंतन प्राप्ति स्थान श्री जैaamai શવા શાય તીથી पोस्ट - मेवानगर -344025 स्टेशन - बालोतरा, जिला-बाड़मेर (राज.) मोबा. : 02988-240005 मुद्रक हील स्टेशन पिकनिक पॉइन्ट, एसएलवर्ल्ड इत्यादि मौज-मस्ती के स्थान हमारे लिए अशुभ कर्म बंध का कारण बनता है तो कल्याणक भूमि की स्पर्शना प्राचीन जैन तीर्थों की यात्रा हमारे अशुभ कर्मों का क्षय करती है सम्यग्दर्शन की प्राप्ति तथा उसे निर्मल बनाती है। 'सोने के पूर्व चार (अरिहंत-सिद्ध-साधु तथा धर्म) का शरण स्वीकार करना। रात्रि में काल कर जाऊँ तो आगार, उपधि-देह को छोड़ता हूँ। अर्थात् उससे अब मुझे कोई निस्बत नहीं है। मुर्छा का त्याग करके. बाई करवट, पश्चिम में। सिर तथा दक्षिण में पाँव न करते हुए प्रातः / जल्दी उठने के प्रण के साथ सोना प्रात: उठकर मैं कहाँ से आया हूँ कहाँ जाने वाला हूँ ? मुझे क्या करना शेष है ? इत्यादि धर्मचिंतन करना सोते सात भय दूर करने ) तथा उठते आठ (कर्मनाश हेतु) नवकार गिनना। मनोवलोद 182, कस्तुरबा नगर, मेन रोड़ रतलाम - 457 001 (म. प्र.) फोन : 089895-26699 093291-70999 Email:: manojlodha9@gmail.com DOODURGGup OLGOODOOGICCRIOCONDIAN E MAINonfine
SR No.016126
Book TitleAdhyatmik Gyan Vikas Kosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRushabhratnavijay
PublisherRushabhratnavijay
Publication Year
Total Pages24
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy