SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 252
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२१ 'निरक्त कोश ११७२. भीम (भीम) बिभेति जनोऽस्मादिति भीमः । (बृटी पृ २५६) जिससे व्यक्ति डरता है, वह भीम/भयावह है । ११७३. भुजपरिसप्प (भुजपरिसर्प) . भुजाभ्यां-बाहुभ्यां परिसर्पन्तीति भुजपरिसर्पाः । __ (स्थाटी प १०८) जो भुजाओं के सहारे परिसर्पण/गति करते हैं, वे भुजपरि सर्प हैं। ११७४. भुयंग (भुजङ्ग) भुजाभ्यां गच्छतीति भुजङ्गः। (उचू पृ २२६) जो भुजाओं से चलता है, वह भुजङ्ग सर्प है । ११७५. भू (5) भ्रमतीति भ्रः। (अनुद्वामटी प १०३) जो भावों के अनुसार इधर-उधर घूमती हैं, वे भ्रू/भौंहें हैं। ११७६. भूतोवघाइणी (भूतोपघातिनी) भूयाणि उवहम्मंति जाए भासाए भासियाए सा भूतोवघाइणी। (दजिचू पृ २५५) जिस भाषा के द्वारा भूत/प्राणियों का उपघात होता है, वह भूतोपघातिनी (भाषा) है । ११७७. भूय (भूत) भूते भवति भविस्सति य तम्हा भूए । (भ २/१५) जिसका अस्तित्व था, है और होगा, वह भूत/प्राणी है । ११७८. भेउर (भिदुर) वाहीए विवागेणं वा भिज्जतीति भेउरं। (आचू पृ ७४) व्याधि अथवा (कर्म) विपाक से जिसका भेदन होता है, वह भिदुर शरीर है। १. भ्राम्यति नेत्रोपरि इति भ्रूः। (शब्द ३ पृ ५६०) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016101
Book TitleNirukta Kosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy