SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 239
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २०८ निरक्त कोश ११०१. पूयणा (पूतना) पातयन्ति धर्मात् पासयन्ति वा चारित्रमिति पूतनाः । (सूचू १ पृ. ६६) जो धर्म से नीचे गिराती हैं, वे पूतना/विकृतियां हैं। जो चारित्र को जकड़ लेती हैं, वे पूतना हैं। ११०२. पूयाहिज्ज (पूजाहार्य) पूजया ह्रियते--आवय॑ते इति पूजाहार्यः। (पिटी प १३१) जो पूजा से गृहीत होता है, वह पूजाहार्य है। ११०३. पूरी (पूरी) पूर्यते-स्तोकैरपि तन्तुभिः पूर्णीभवतीति पूरिका । ___(बृटी पृ १०५५) जो थोड़े तन्तुओं से भी पूर्ण हो जाती है, वह पूरिका (मोटे शण से बना हुआ पट) है । ११०४. पेज्ज (प्रेज्य) प्रकर्षेण वा इज्या-पूजास्येति प्रेज्यम् । (औटी पृ १८१) जो अत्यन्त पूजनीय है, वह प्रेज्य/प्रेय है। ११०५. पेस (प्रेष्य) पुनः पुनः प्रेष्यन्ते इति प्रेष्याः। (सूचू १ पृ १३५) जिन्हें बार-बार भेजा जाता है, वे प्रेष्य/नौकर हैं। ११०६. पेसल (पेशल) पीति उप्पाएतीति पेसलो। (आचू पृ २४१) प्रियं करोतीति पेशलः। (उचू पृ १७७) जो प्रीति उत्पन्न करता है, वह पेशल/सुन्दर है। १. पिशति पेशलम् । (अचि पृ ३२३) जो सुसज्जित है, वह पेशल/सुन्दर है। (पिश्-Decorate आप्टे पृ १०२३) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016101
Book TitleNirukta Kosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy