SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 276
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ के लाभ के लिए जीवन को सुरक्षित रखे। और जब लाभ न होता दीखे तो परिज्ञान पूर्वक धर्म-साधना के साथ शरीर को छोड़ दे। -उत्तराध्ययन (४/७), आहञ्च चंडालियं कटु, न निण्हविज्ज कयाइ वि । कडं 'कडे' त्ति भासेज्जा, अकडं 'नो कडे' त्ति य॥ आवेशवश यदि साधक कोई चाण्डालिक-गलत व्यवहार कर भी ले तो उसे कभी भी न छिपाए । किया हो तो 'किया' कहे और न किया हो तो 'नहीं किया' कहे। - उत्तराध्ययन ( १/११) निरुवलेवा गगणमिव, निरावलंबा अणिलो इव । साधक आकाश के समान निरवलेप और पवन के समान निरावलंब होते हैं। –औपपातिक सूत्र ( २७) अहमवि नाणदसणचरित्त, चरित्तविणए तहेव अज्झप्पे । जे पवरा होति मुणी, ते पवरा पुंडरीया उ॥ जो मुनी अध्यात्मभाव रूप, ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं विनय में श्रेष्ठ है, वे ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुंडरीक कमल है । -सूत्रकृतांग-नियुक्ति ( १५६) खंतो अ मद्दवऽज्जव विमुत्तया तह अदीणय तितिक्खा। आवस्सगपरिसुद्धी अ होति भिक्खुस्स लिंगाई। क्षमा, मृदुता, सरलता, निर्लोभता, अदीनता तितिक्षा और आवश्यक क्रियाओं की परिशुद्धी-ये सब भिक्षु के चिह्न हैं । --दशवैकालिक-नियुक्ति (३४६) जो सो मणप्पसादो, जायइ सो निज्जरं कुणति । साधना में मानसिक निर्मलता अनिवार्य है, वही कर्म-निर्जरा का कारण है। - व्यवहारभाष्य-पीठिका (६/१६०) २५६ ] Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy