SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 353
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मा. शान मदिर श्री जावीर जन आराधना कन्द्रकोपराणकोश : ३३५ लक्ष्मी-लतांग तप के प्रभाव से तीसरे स्वर्ग की इन्द्राणी हुई और इसके पश्चात् स्वर्ग से चयकर यह राजा शम्बर की पुत्री हुई। मपु० ७१.११७, १२६१२७, ४००-४१०, हपु० ४४.२०-२५, ६०.८५ २. सन्ध्याकार नगर के राजा सिंहघोष की रानी और हिडिम्बा की जननी । पापु० २६.२९ । (३) भरतक्षेत्र में चन्द्रपुर के राजा महासेन की रानी । यह तीर्थकर चन्द्रप्रभा की जननी थी। मपु० ५४.१६३-१६४, १७०-१७३, पपु० २०.४४ (४) मगध देश में राजगृहनगर के राजा विश्वभूति के छोटे भाई विशाखभूति की रानी । यह विशाख नन्द की जननी थी। मपु० ५७. ७३, ७४.८८, वीवच० ३.६.९ लक्ष्मी-(१) छः जिनमातृक देवियों में एक दिक्कुमारी देवी। इसकी आयु एक पल्य को होती है । गर्भावस्था में जिनमाता की सेवा करती है । महापुराण में यही देवी व्यन्तरेन्द्र की वल्लभा और पुण्डरीक हृदयवासिनी एक व्यन्तर देवी भी कही गयी है। मपु० १२.१६३१६४, ३८.२२६, ६३.२०० पपु० ३.११२-११३, हपु० ५.१३०१३१, वीवच० ७.१०५-१०८ (२) कुशाग्रपुर के राजा शिवाकर की रानी। यह छठे नारायण पुण्डरीक की जननी थी । पपु० २०.२२१-२२६ (३) रत्नपुर के राजा विद्यांग की रानी । यह विद्यासमुद्घात की जननी थी । पपु० ६.३९० (४) अंजना के जीव कनकोदरी की सौत । पपु० १७.१६६-१६७ (५) रावण और लक्ष्मण की आगामी भव की जननी । पपु० १२३.११२-११९ (६) रावण की रानी । पपु० ७७.१४ (७) अक्षपुर के राजा हरिध्वज की रानी। यह राजा अरिदम की जननो थी । पपु० ७७.५७ (८) दशरथ की पुत्रवधू और भरत की भाभी। पपु० ८३.९४ (९) राजा वनजंघ की रानी । शशिचूला इसकी पुत्री थी । पपु० १०१.२ लक्ष्मीकूट-(१) विजयाध की दक्षिणश्रेणी में स्थित पैतीसवीं नगरी। हपु० २२.९७ (२) शिखरिन् कुलाचल का छठा कूट। हपु० ५.१०६ लक्ष्मीग्राम-जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में मगधदेश का एक ग्राम | कृष्ण की पटरानी रुक्मिणी अपने एक पूर्वभव में यहाँ सोम ब्राह्मण को स्त्री लक्ष्मीमति थी। मपु० ७१.३१७-३४१, हपु० ६०.२६ लक्ष्मीतिलक-एक मुनि । ये भरतक्षेत्र के विजयाध पर्वत पर स्थित अरुणनगर के राजा सिंहवाहन के दीक्षागुरु थे। पपु० १७.१५४१५८ लक्ष्मीधर-विद्याधरों का एक नगर । लक्ष्मण ने इसे अपने अधीन किया था। पपु० ९४.५ लक्ष्मीपति-सौधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । मपु० २५.२०७ लक्ष्मीमति-(१) राजा युधिष्ठिर की रानी। पापु० १६.६२ दे०लक्ष्मीमती--४ (२) कृष्ण की पटरानी रुक्मिणी के पूर्वभव का जीव । यह ब्राह्मण सोमदेव की पत्नी थी। मपु० ७१.३१७-३१९ दे० लक्ष्मीग्राम लक्ष्मीमती-(१) हस्तिनापुर के राजा सोमप्रभ की रानी । यह जयकुमार को जननी थी। मपु० ४३.७८-७९, हपु० ९.१७९ (२) हस्तिनापुर के चक्रवर्ती महापद्म की रानो । चक्रवर्ती ने इसी रानी के ज्येष्ठ पुत्र पद्म को राज्य देकर छोटे पुत्र विष्णुकुमार के साथ दीक्षा ली थी। हपु० २०.१२-१४ (३) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में मगधदेश के लक्ष्मीग्रामवासी ब्राह्मण सोमदेव की स्त्री। मुनि की निन्दा के फलस्वरूप यह मुनिनिन्दा के सातवें दिन हो उदुम्बर कुष्ठ से पीड़ित हो गयी थी । शरीर से दुर्गन्ध आने लगी थी। अनेक पर्यायों में भटकने के पश्चात् यही कृष्ण की पटरानी रुक्मिणी हुई। इसका अपर नाम लक्ष्मीमति था। मपु० ७१.३१७-३४१, हपु० ६०.२६-३१ (४) पाण्डव-युधिष्ठिर की रानी। इसका अपर नाम लक्ष्मीमति था । हपु० ४७.१८, पापु० १६.६२ (५) रुचकगिरि की दक्षिण दिशा में स्थित रुचककट की रहनेवाली एक देवी । हपु० ५.७०९ दे० रुचकवर (६) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में रत्नसंचयनगर के राजा क्षेमकर के पुत्र वायुध की रानी। यह सहस्रायुध की जननी थी। मपु० ६३.३७-३९, ४४-४५ (७) भरतक्षेत्र में चक्रपुर नगर के राजा वरसेन की रानी । यह नारायण पुण्डरीक की जननी थी । मपु० ६५.१७४-१७७ (८) विदेहक्षेत्र में पुण्डरीकिणी नगरी के राजा वज्रदन्त की रानी । श्रीमती इसी की पुत्री थी। मपु० ६.५८-६० (९) वाराणसी नगरी के राजा अकम्पन और रानी सुप्रभादेवी की दूसरी पुत्री । इसका अपर नाम अक्षमाला था जो अर्ककीर्ति को दी गयी थी। मपु० ४३.१२४, १२७, १३१, १३६, ४५.२१, २९ लक्ष्मीवती हस्तिनापुर के राजा सोमप्रभ की रानी। मपु० ४३.७८-७९ दे. लक्ष्मीमती-१ लक्ष्मोवान्-सोधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । मपु० २५. १८२ लघिमा-(१) एक विद्या। यह दशानन को प्राप्त थी। पपु० ७.३२६३३२ (२) अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशत्व और वशित्व इन आठ सिद्धियों में चौथी सिद्धि । भरतेश को ये आठों सिद्धियाँ प्राप्त थीं। मपु० ३८.१९३ लघुकरी-एक विद्या। अर्ककीर्ति के पुत्र अमिततेज ने इसे सिद्ध किया था। मपु० ६२.३९७ लतांग-चौरासी लाख ऊह प्रमित काल । महापुराण के अनुसार यह हुहू Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016061
Book TitleJain Puran kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPravinchandra Jain, Darbarilal Kothiya, Kasturchand Suman
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year1993
Total Pages576
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy