SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 73
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन आगम प्राणी कोश 59 जा सकती है। झुकी हुई पीली आंखें। नर-मादा दोनों एक से प्रतीत [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-जानवरों की दुनिया, होते हैं। Snakes of Southern Africa) नीय [नीच] उत्त. 36/148 'AKind of Cockroach-तिलचट्टा की एक जाति देखें-तंतवग नीलच्छाय नीलच्छाय] ज्ञाता. 1/7/13 FairyBlue bird-ललिता (मलयालम), पाना-काराख कुरुबी (तमिल) नील-परी। आकार-मैना से कुछ बड़ा। लक्षण-शरीर का रंग गहरा नीला जिसमें सफेद एवं विवरण-भारत, लंका, नेपाल आदि देशों में पाया काले धब्बे से होते हैं। आंखें लाल तथा पैर काले। पूंछ जाने वाला यह पक्षी गांवों, खंडहरों तथा पुराने पेड़ों के अपेक्षा कृत लम्बी एवं झबरीली। कोठरों में देखा जाता है। यह एक समतापी प्राणी है। विवरण-केवल भारत में पाया जाने वाला यह एक इसके शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार घटता,. शाकाहारी प्राणी है। यह अन्य शाकाहारी पक्षियों के बढ़ता नहीं है सदा एक सा रहता है। इसकी आवाज साथ फल वाले वृक्षों पर देखा जाता है। पूंछ के तेज काफी रुक-रुक कर सुनाई देती है। कभी-कभी यह झटकों के साथ हर दो पल पश्चात एक-दो सुर वाली चहचहाट या खिलखिलाकर हंसने जैसी ध्वनि उत्पन्न तालवाद्यी कठोर सीटी-व्हीट् अर्थात पीपिट दोहराता है। करता है, जिसे सुनने पर ऐसा भ्रम होता है, मानो [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-K.N. Dave पृ. 71, एकान्त अंधेरे में कोई हंस रहा हो। 138, अष्टांग हृदय-1939] [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-K.N. Dave, पृ. 177, 178] विद्यारहवाम नीलपत्त [नीलपत्र] प्रज्ञा. 1/51 Butterflyof Blue Wings-नील पत्र वाली तितली पक्खिविराली [पक्षिविडाली] भग. 13/9 प्रज्ञा. देखें-किण्हपत्त 1/79 नीलमिग [नीलमृग] आ.चू. 5/15 निसि. 7/10, Flying fox, the large fruit Bat-उड़ने वाली 17/12 लोमड़ी, बड़ी चमगादड़। Blue Deer-नीलमृग आकार-लोमड़ी के समान मुखाकृति वाला प्राणी। देखें-किण्हमिय लक्षण-शरीर का रंग काला-कत्थई तथा भूरा । अगले पैर पंखों में परिवर्तित होने वाले। दो बड़े कान तथा पंगुल [पंगुल] प्रश्नव्या. 1/37 तीखे-दांत। The spotted owlet-खकूसट, खूसटिया, चुगद, विवरण-भारत, एशिया, अफ्रीका आदि देशों में पाया बिन्दुकित उलूक। जाने वाला यह एक स्तनधारी प्राणी है। इन्हें टेरोपस आकार-मैना से कुछ बड़ा। जिगैटियस नाम से जाना जाता है। दिन भर बांस, आम, लक्षण-गोल, बड़ा सिर वाला उल्लू। शरीर का कटहल आदि के वृक्ष पर लटके रहते हैं, रात को फलों रंग-धूसर भूरा तथा सफेद चित्ति युक्त। आगे की ओर की खोज में निकलते हैं, ये गले से एक विशेष तरह Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016052
Book TitleJain Agam Prani kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVirendramuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1999
Total Pages136
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy