SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 58
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 44 छोटा । कुछ आकार - सिंह और बाघ से लक्षण - भारतीय तेंदुए के शरीर की त्वचा सुंदर, मुलायम पीली या भूरे रंग की होती है, जिस पर छोटे छोटे धब्बे होते हैं। काले तेंदुए का शरीर काला होता है। तेंदुआ वृक्ष पर आसानी से चढ़ सकता । विवरण- भारत, अफ्रीका आदि देशों में पाया जाने वाला यह प्राणी स्तनधारियों में सबसे फुर्तीला, काफी निडर तथा तंग किए जाने पर या घिर जाने पर भयंकर युद्ध करता है। यह प्रायः पेड़ या पानी वाले स्थानों के पास चट्टानी झाड़ियों में रहना पसंद करता है। शिकार पर अचानक आक्रमण करके उसे मार गिराता है। यदि शिकार इतना बड़ा होता है कि एक समय में पूरा न खाया जा सके तो शिकार (लाश) के अवशिष्ट भाग को पेड़ पर घसीट ले जाता है और किसी शाखा से बांध देता है, ताकि दूसरा जानवर उसे न खा सके [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-भारत के संकटग्रस्त वन्य प्राणी, Nature, सचित्र विश्व कोश, जानवरों की दुनिया] । चित्तपक्ख [चित्रपक्ष] प्रज्ञा. 1/51 Moth of Spotted Wings - चित्तिदार पंख वाला पतंगा । देखें - पतंग चित्तपत्त [चित्रपत्रक] उत्त. 1/148 Butterfly of Spotted wings - चित्तिदार पंख वाली तितली । देखें - किण्हपत्त Jain Education International जैन आगम प्राणी कोश चित्तलणा [चित्रलक] प्रज्ञा. 1/66, जम्बू. 2/136 White Spotted Antelope - चीतल (हिरण की एक जाति) आकार - सामान्य मृग की भांति । लक्षण - शरीर का ऊपरी रंग भूरा-पीला धब्बे युक्त तथा नीचे का रंग सफेद होता है। मादा के सींग नहीं होते । विवरण- भारत के अनेक स्थानों पर पाया जाने वाला यह प्राणी मृग जाति में सबसे अधिक सीधे स्वभाव का है। पालतू चीतल बाजारों, गलियों में घूमते हुए नजर आते हैं। द्रष्टव्य - राजस्थानी शब्द कोश चित्तलि [चित्रल, चित्रलन् प्रज्ञा. 1/71 A kind of Cobra - नाग की एक जाति, चित्रल, चित्तलि । देखें - नाग [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-जानवरों की दुनिया, Common Indian Snake, Indian Reptiles] चिल्ललक [चिल्ललक] प्रश्नव्या. 1/6 प्रज्ञा. 1/89, दसा. 7/24 Cheetah - चीता । आकार - सिंह और तेंदुआ से बड़ा । लक्षण - शरीर के ऊपर का रंग लाली लिए हुए पीला For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016052
Book TitleJain Agam Prani kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVirendramuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1999
Total Pages136
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy