SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 519
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४५० देशी शब्दकोश उच्छल्ल-उत्क्षुब्ध | उड्डिय-उत्क्षिप्त उच्छल्लणा--अपवर्तना, अपप्रेरणा उड्डुइय-डकार उच्छिरण-- उच्छिष्ट, जूठा उड्ढंक-मार्ग का उन्नत भूभाग उच्छुण्ण-परिपूर्ण उड्डण-उत्तरीय वस्त्र उच्छुरिअ-आपूर्ण उडि-गाड़ी का एक अवयव उच्छढ-आरूढ, ऊपर बैठा हुआ उडिया-१ पात्र-विशेष । उच्छरण-उच्छिष्ट २ कंबल आदि वस्त्र उच्छोला-प्रभूत जल उणाइ-प्रिय, पति उज्जगिर-उजागर उणिआ-कृसरा, यवागू उज्जाडिअ-उजाड किया हुआ उण्णाह-तीव्र प्रवाह उज्जाविय-विकसित उण्हालय-ग्रीष्मकाल उज्जोगल-भट उत्त-वनस्पति-विशेष उज्झ--अरम्य उत्तण--गर्वित उज्झंसिय--तिरस्कृत उत्तत्त-अध्यासित, आरूढ उज्झणिअ-१ विक्रीत, बेचा हुआ। उत्तह-तत्र, उधर २ निम्नीकृत, नीचा किया हुआ उत्ताणफल-एरंड उज्झमाण-पलायित, भागा हुआ उत्तार-आवास-स्थान उज्झल-प्रबल, बलिष्ठ उत्ताल-गवित उज्झलिअ-१ प्रक्षिप्त, फेंका हुआ। उत्तावलय- उतावल, शीघ्रता २ विक्षिप्त उत्तावलिय - त्वरणशील उज्झसिअ--उत्कृष्ट, उत्तम उत्तिरिविडिअ-एक के ऊपर एक . उज्झिय-१ शुष्क, सूखा हुआ। - चिना हुआ २ नीचा किया हुआ उत्तिवडा--एक के ऊपर एक रखे उटेंट-उन्मत्त हुए भाजनों का ढेर उद्ध-नियंत्रित उत्तुप्पिय-लिप्त, चुपड़ा हुआ उडब-लिप्त, पोता हुआ उत्तेडिय-बूंद-बूंद कर फैला हुआ उडाहिअ-उत्क्षिप्त, फेंका हुआ उत्तोलिय–छुटकारा उडिअ-अन्विष्ट, खोजा हुआ उत्थय-आच्छादित उडिल्लय-उरद, माष उत्थार-आक्रमण उड्डमर-उद्भट, उत्कृष्ट उत्थिअ-रण में प्राप्त उड्डामर-सुंदर, उत्कृष्ट उथाउ-अथवा उड्डाहिअ-उत्क्षिप्त उदूग-पृथ्वी-शिला Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016051
Book TitleDeshi Shabdakosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1988
Total Pages640
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy